Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Wed ,03 May 2017 05:05:57 pm |
नई दिल्लीः विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भारतीय जवानों के साथ हुई बर्बरता पाकिस्तानी सेना ने की है और हमारे पास इसके सबूत हैं। उन्होंने कहा, शहीदों के सिर काटे जाने की घटना पर भारत में जो गुस्सा है, उसे पाकिस्तान हाईकमिश्नर अब्दुल बासित को बताया गया है। उम्मीद है कि वो अपनी सरकार को इस बारे में बताएंगे। हालांकि, पाकिस्तान इस घटना में अपनी सेना के होने से इंकार कर रहा है। उन्हाेंने कहा, भारत सरकार इस हरकत को सभ्यता के मापदंडों से परे समझती है। इस तरह की घटना उकसाने वाली है।
बागले का कहना है कि पाकिस्तान की पोस्ट से हमारी तरफ गोलीबारी की गई। पाकिस्तान की सेना जो हरकत कर रही थी, उसे कवर करने के लिए ये गोलीबारी की जा रही थी। हमारे जवानों के खून के सैंपल इकट्ठा किए गए हैं। रोजा नाले में ब्लड ट्रेल मिली है। जो साफ दिखाती है कि हत्यारे लाइन ऑफ कंट्रोल की तरफ वापस लौट गए। हमारे पास इस बात के पुख्ता सबूत हैं कि ये हरकत पाकिस्तान की सेना ने की है। उन्हाेंने कहा कि भारत ने PAK से कहा है कि इस अमानवीय घटना के लिए जो भी सिपाही या कमांडर जिम्मेदार हों, उन पर पाकिस्तानी सरकार काे तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। बता दें कि पाकिस्तानी आर्मी ने सोमवार को पुंछ में LoC पार कर भारतीय इलाके में 250 मीटर अंदर तक घुस गई और आर्मी-बीएसएफ की पेट्रोल पार्टी पर हमला कर दिया। इसके बाद हमले में शहीद नायब सूबेदार परमजीत सिंह और बीएसएफ के हेड कॉन्स्टेबल प्रेम सागर के सिर काट लिए गए
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.