Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Wed ,03 May 2017 02:05:25 pm |
समाचार नाऊ ब्यूरो किशनगंज : भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक मंगलवार को किशनगंज में शुरू हुई. एमजीएम मेडिकल कॉलेज में आयोजित कार्यसमिति की बैठक में मंच पर मौजूद प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, प्रदेश सह प्रभारी सीआर पाटिल की मौजूदगी में प्रतिपक्ष के नेता प्रेम कुमार ने कृषि प्रस्ताव लाया. कुमार ने कहा कि बिहार के किसान सरकार के रवैये से त्रस्त हैं. कृषि और किसानों की बदहाली, धान खरीदी, सिंचाई का प्रबंध, किसानों को बोनस, उपज की उचित मूल्य आदि की स्थिति बहुत खराब है.
सरकार में शामिल भाजपा के समय बिहार में किसानों के लिए 2012 से 17 तक के लिए एक लाख 52 हजार करोड़ रुपया कृषि रोड मैप की शुरुआत हुई. भाजपा के सरकार से हटने के बाद बिहार सरकार ने इससे संबंधित कृषि कैबिनेट को ही भंग कर दिया. बिहार सरकार में कृषि उनकी प्राथमिकता में नहीं है. इसलिए सात निश्चय योजना में भी कृषि को शामिल नहीं किया गया. किसानों के सिंचाई का प्रबंध नहीं किया गया. पहले से लगे हुए सत्तर फीसदी से अधिक राजकीय नलकूप खराब पड़े हुए हैं. आहर, पेन की खुदाई नहीं हुई.
ऐसी परिस्थिति में भाजपा की यह कार्यसमिति किसानों के हितों के लिए किसानों के हितों के लिए आनेवाले दिनों में सड़क से सदन तक जनसहयोग के माध्यम से चरणबद्ध तरीके से आंदोलन शुरू करेगी. राज्य सरकार को हरित क्रांति बनाने के लिए दबाव डालने व केंद्र सरकार की कृषि के लिए क्रांतिकारी योजना को सही तरीके से कार्यान्वित करने के लिए किसानों से आंदोलन में शामिल होने का आह्वान किया गया.
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में केंद्र सरकार की उपलब्धियों व राज्य सरकार की नाकामियों से जनता को अवगत कराने का निर्णय लिया गया. सरकार के सात निश्चय का हाल खराब है. वर्ष 2010 से 15 की सरकार ने जो कॉमन मिनिमम प्रोग्राम लागू किया, उसका नाम बदला और पुराने वायदे को नया नाम देकर जनता को भ्रमित किया जा रहा है. कई ऐसी योजना हैं जो जमीन पर नहीं उतर पायी. सात निश्चय में कृषि नहीं है. सबका साथ, सबका विकास मंत्र के साथ कार्यकर्ता जनता के बीच जायेंगे. जहां जनसमर्थन जुटाने की जरूरत है, वहीं और अधिक लोगों को भाजपा के साथ जोड़ेंगे. कार्यसमिति की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कार्यकर्ताओं की तरफ से पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देने के लिए किये प्रयास के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया.
साथ ही राज्यसभा में इस बिल का विरोध करने व पास नहीं होने देने पर कांग्रेस, राजद व जदयू पर हमला बोला. राय ने कहा कि यह पिछड़ा समाज के साथ अन्याय है. इससे जनता को अवगत करायेंगे. कार्यसमिति की बैठक के पहले दिन केंद्रीय मंत्री राजीवप्रताप रूडी, रामकृपाल यादव, गिरिराज सिंह, सौदान सिंह सहित सांसद अश्विनी चौबे, पूर्व सांसद सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन, रामा देवी, नंदकिशोर यादव संगठन महामंत्री नागेंद्र जी सहित पार्टी की कार्यसमिति के सदस्य, विधायक, पूर्व विधायक मौजूद थे
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.