Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Mon ,01 May 2017 03:05:43 pm |
समाचार नाऊ ब्यूरो - जम्मू-कश्मीर। जिले के मेंढर सेक्टर में एलओसी पर पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर का उल्लंघन किया गया है। इस फायरिंग में सेना और बीएसएफ के एक-एक जवान शहीद हो गए हैं। एक बीएसएफ जवान घायल हुआ है। शहीदों में एक सेना में कनिष्ठ अधिकारी (JCO) और एक बीएसएफ में हेड कांस्टेबल थे। सूत्रों ने बताया कि दोनों जवान पाकिस्तानी राकेट लान्चर और स्वचालित बंदूकों से उस समय घायल हुए जब वे सीमावर्ती पोस्ट की रक्षा कर रहे थे। दोनों जवानों की स्थिति बहुत गंभीर हैं और इलाज के लिए उन्हें पास की आर्मी यूनिट में भेजा गया है। पाकिस्तान की तरफ से ये फायरिंग उस समय हुई है, जब रविवार को ही पाक आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा ने एलओसी का दौरा किया।
एलओसी पर पाकिस्तान आर्मी चीफ बाजवा की गश्त किसी बड़ी साजिश का इशारा लगती है। सरहद पर हाजी पीर सेक्टर के इलाकों में बाजवा का दौरा इसलिए खतरे की घंटी बजाता है, क्योंकि अपने सैनिकों से मिलने के बाद बाजवा ने भारत के खिलाफ जहर उगलता बयान दिया। पाकिस्तान के आर्मी चीफ ने कश्मीरियों की आजादी का मुद्दा उठाया और आतंकवादियों को राजनीतिक आंदोलनकारी करार दिया। बाजवा ने कहा कि पाकिस्तान कश्मीरियों के आत्म निर्णय के अधिकार के लिए किए जा रहे कार्य को हमेशा समर्थन देता रहेगा। पाक आर्मी चीफ का नियंत्रण रेखा पर ये चौथा दौरा है। इससे पहले बाजवा ने मार्च में भी एलओसी का दौरा किया था। पाकिस्तान के फौजी आलाकमान का यूं बार-बार सरहद पर पहुंचना और कश्मीर में बढ़ती हिंसा को देखते हुए इस बात का अंदेशा बढ़ता है कि पाकिस्तान एक बार फिर किसी बड़ी साजिश की तैयारी कर रहा है, जिसमें कश्मीर में जमे आतंकियों के साथ ही सरहद पार से आतंकी और खुद पाकिस्तानी फौज भी शामिल हो सकती है। पाक आर्मी चीफ के एलओसी दौरे के बाद भारतीय सेना के साथ ही खुफिया एजेंसियां भी अलर्ट हो गई हैं
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.