Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Thu ,27 Apr 2017 07:04:42 pm |
नई दिल्लीः आज से आम आदमी को सस्ते उड़ान की सौगात मिल गई है। अब आम नागरिक महज 2500 रुपए खर्च कर एक घंटे की उड़ान का आनंद ले सकेंगे। प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी ने उड़ान स्कीम के तहत शिमला से दिल्ली के बीच की पहली फ्लाइट का उद्घाटन किया। मोदी सरकार ने उड़ान की शुरुआत अक्तूबर 2016 में रीजनल कनेक्टिवटी स्कीम के तहत की गई थी। इस महत्वाकांक्षी स्कीम का मकसद हवाई उड़ान को छोटे शहरों तक पहुंचाना और किराया कम रखना जिससे छोटे शहर के लोग उड़ान स्कीम का ज्यादा से ज्यादा फायदा मिल सकें।
इस योजना के तहत एक घंटे के हवाई उड़ान या लगभग 500 किलोमीटर के सफर का किराया 2500 रुपए होगा। जबकि हेलिकॉप्टर के जरिये 30 मिनट की उड़ान के लिए पैसेंजर्स से 2500 रुपया लिया जाएगा। इन फ्लाइट्स को एयर इंडिया की क्षेत्रीय इकाई अलायंस एयर ऑपरेट करेगी। ‘उड़ान’ पिछले साल 15 जून 2016 को जारी की गई नेशनल सिविल एविएशन पॉलिसी का अहम हिस्सा है। पीएम मोदी के क्षेत्रीय कनेक्टिविटी के विजन को पूरा करते हुए एविएशन मिनिस्टर अशोक गजपति राजू ने 128 रूट्स और 5 ऑपरेटरों को उड़ान स्कीम में शामिल किया है।
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.