Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Thu ,27 Apr 2017 05:04:37 pm |
समाचार नाऊ ब्यूरो - स्वच्छ भारत मिषन को लेकर नगर भवन में जागरूकता कार्यषाला का आयोजन।-जलसंरक्षण, ठोस अपषिष्ट प्रबन्धन योजना, वाटर रिचार्ज पर विस्तृत चर्चा।-मुख्य वक्ता एडीजी जलगुरू महेन्द्र मोदी ने वाटर रिचार्ज पर दिया प्रजेन्टेषन।माननीय प्रधानमंत्री के महत्वकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिषन को सफल बनाने को लेकर प्रचार प्रसार के उद्देष्य से बुधवार को नगर निगम के तत्वावधान में स्थानीय नगर भवन में जागरूकता कार्यषाला का आयोजन किया गया।
इस मौके पर विभिन्न सामाजिक संगठनों, विद्यालय के बच्चों सहित शहर के गणमान्य व्यक्ति व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। कार्यषाला की शुरूआत दीप प्रज्जवलित कर की गयी।कार्यषाला के मुख्य वक्ता उत्तर प्रदेष के अपर पुलिस महानिदेषक जलगुरू महेन्द्र मोदी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि ‘‘जल है तो कल है’’। कहा कि अगर हम जल को लेकर अभी जागरूक नहीं होंगे तो हमारा भविष्य जलविहीन हो जायेगा। जिस प्रकार से देष में जलसंकट विकराल रूप लेता जा रहा है, ऐसे में जल संरक्षण करना बहुत जरूरी है। उन्होंने बताया यह मेरा व्यक्तिगत प्रयास है जिसके कारण जलसंरक्षण अभियान का अपना नाम सजल भारत अभियान दिया है। इसके माध्यम से 4 राज्यों के 14 गांवों में यह अभियान सफल रहा है। उत्तर प्रदेष, राजस्थान तथा झारखण्ड में इसका प्रयोग कर जलसंरक्षण के दिषा में लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
इस मौके पर उन्होंने अम्बिकापुर म्यूनिसिपल कॉरपोरेषन के विडियो के माध्यम से प्रजेन्टेषन दिया। श्री मोदी ने बताया कि इस मॉडल को 152 स्थानों पर लागू किया गया है। प्रजेन्टेषन में उन्होंने किस प्रकार सूखे कुएँ में पुनः पानी वापस लाया जाए, बेकार हुए पानी को पुनः रिसाईकल कर पुनः पीने योग्य बनाने संबंधित जानकारी दी। कार्यषाला को सम्बोधित करते हुए डीआईजी भीमसेन टुटी ने कहा कि लोगों में जल संरक्षण को लेकर जागरूकता जरूरी है।
वर्षा जल संरक्षण के लिए अपने घरों में वाटर हारवेस्टिंग सिस्टम लगाना चाहिए। कृषि कार्यों के लिए बोरिंग के इस्तेमाल से बचना लाभप्रद है। उन्होंने लोगों से जलसंरक्षण के प्रति जागरूक होने, भूमिगत जल का कम दोहन करने व धरातल के तालाब, जलाष्यों के पानी का उपयोग करने की बात कही। मौके पर जलसंरक्षण के लेकर बालिकाओं ने एकांकी का मंचन किया। कार्यक्रम के समापन पर नगर निमग के कार्यपालक पदाधिकारी आषीष कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
इस मौके पर नगर निगम के उपाध्यक्ष आनंद देव, डॉ. सीमा मोदी, सिटी मैनेजर अरविंद कुमार, जिला स्कुल के प्राचार्य, आर्ष कन्या गुरूकुल के प्राचार्य, आरके विद्या मंदिर, केबी चिन्ड्रेन स्कुल के प्रधानाध्यापक, गायत्री परिवार के सदस्य, सभी वार्डोंर् के पार्षद, विभिन्न स्कुलों के बच्चे, जनप्रतिनिधि सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.