Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Wed ,19 Apr 2017 08:04:44 pm |
समाचार नाऊ ब्यूरो - कोलकाता. राज्य युवा मामलों व खेल विभाग ने अगले तीन महीने में युवाआें के लिए छह आैर हॉस्टल चालू करने का लक्ष्य निर्धारित किया है. यह कदम इसलिए उठाया गया है ताकि पढ़ाई एवं खेल की गतिविधियों में हिस्सा लेने के लिए दूसरे जिले का दौरा करने वाले किसी भी युवा को वहां ठहरने में कोई असुविधा ना हो. वर्तमान में राज्य में 21 युवा हॉस्टल काम कर रहे हैं. नये हॉस्टल बनाने का फैसला यह रिपोर्ट सामने आने के बाद लिया गया कि राज्य के दूसरे जिले में जाने पर बड़ी संख्या में युवा छात्रों को ठहरने के लिए उपयुक्त जगह नहीं मिलती है.
अधिकारी दुर्गापुर, विष्णुपुर, माइथन, नवाद्वीप इत्यादि इलाकों में जून तक हॉस्टल चालू करने की योजना बना रहे हैं. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि छह हॉस्टलों का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है. वायरिंग एवं फर्निशिंग का काम बाकी है, जो जून के अंत तक पूरा हो जायेगा. इन छह युवा हॉस्टलों को चालू हो जाने के बाद राज्य में इनकी कुल संख्या 27 हो जायेगी. इन नये छह हॉस्टलों में से प्रत्येक में लगभग 100 लोगों के रहने की व्यवस्था होगी
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.