Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Wed ,19 Apr 2017 07:04:18 pm |
समाचार नाऊ ब्यूरो - संताल परगना के अपने दो दिवसीय दौरे पर निकले मुख्यमंत्री रघुवर दास आज दुमका पहुँचे। लिट्टीपाड़ा विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी की हार के बाद सीएम के इस दौरे को काफी अहम माना जा रहा है और राजनीतिक हलकों में इसे लेकर काफी चर्चा भी है क्योंकि सीएम लगातार संताल परगना को विकास के मुद्दे पर केंद्रित किये हुए है। आज दुमका में सीएम रघुवर दास कई कार्यक्रम में शामिल हुए और इन कार्यक्रमों के दौरान सीएम ने अपने विरोधियो पर निशाना भी साधा जिसके राजनीतिक मायने निकाले जा रहे है।। सबसे पहले वह दुमका के नक्सल प्रभावित गोपीकांदर के कुश्चिरा गांव पहुँचे जहा उन्होंने विद्यालय चलें चलायंे अभियान में शिरकत किया।
झारखण्ड में 10 अप्रैल 2017 से 26 अप्रैल 2017 तक विद्यालय चलें चलायें अभियान 2017 की शुरूआत की गई। मुख्यमंत्री रघुवर दास कुषिचरा गांव में आयोजित विद्यालय चलें चलायंे अभियान में भाग लिया। कुषिचरा पहुंचते ही मुख्यमंत्री ने गांव भ्रमण कर गांव के लोगों से घर घर जाकर मुलाकात की तथा उनकी समस्यायें भी सुनी। मौके पर मुख्यमंत्री के साथ समाज कल्याण महिला एवं बाल विकास मंत्री डा लोईस मरांडी, सचिव स्कूली षिक्षा एवं साक्षरता विभाग अराधना पटनायक भी मौजूद थी।
मुख्यमंत्री ने मौके पर मौजूद सभी लोगों से अपने बच्चों को स्कूल भेजने की अपील की। उत्क्रमित उच्च विद्यालय कुषिचरा विद्यालय पहुंच कर माननीय मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने षिषु सदन का फिता काटकर उद्घाटन किया। इसके बाद विद्यालय चलें चलायें अभियान 2017 का दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सीएम रघुवर दास शिकारीपाड़ा पहुँचे जहाँ सुरक्षा की तगड़ी व्यवस्था के बीच बीजेपी का कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के दौरान कभी जेवीएम के काफी करीबी माने जानेवाले परितोष सोरेन ने अपने कई समर्थको के साथ बीजेपी का दामन थामा
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.