Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Sat ,15 Apr 2017 07:04:07 pm |
समाचार नाऊ ब्यूरो - विश्व हिंदू परिषद कार्यकारणी अध्यक्ष परवीन तोगड़िया आज धनबाद के झरिया विश्व हिन्दू परिषद् के धर्मरक्षा निधि समपर्ण कार्यकर्म में शिरकत करने पहुंचे पूरे देश में हिन्दू की लहर है पर कश्मीर में पाकिस्तानी का कहर है कश्मीर में पाकिस्तानी हमारे सेना पर पथराव करते है लात मारते है और हम चुप बैठे है उन्होंने कहा कि कश्मीर में भी देशभक्ति की लहर चाहिए सेना पर हमला करने वाले पर कार्पेट बॉम्बिंग करके जिन्दा गाड़ देना चाहिए तोगड़िया ने कहा कि सेना और पुलिस उनपर कार्रवाई करे और सरकार इसका आदेश दे आगे उन्होंने कहा कि सभी देशभक्त को पाकिस्तान के खिलाफ एकजुट होना चाहिए
All rights reserved © 2013-2025 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.