Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Sat ,15 Apr 2017 06:04:06 pm |
समाचार नाऊ ब्यूरो रांची: मोस्ट वांटेड अपराधी लवकुश शर्मा ने पिछले ढाई साल में फरार रहने के दौरान करीब एक करोड़ रुपये कमाये. उसने ये पैसे सूद का कारोबार, लाइिजनिंग, जमीन का कारोबार, रंगदारी और शराब के धंधे से कमाये हैं. हालांकि अधिकतर पैसा उसने पुलिस की पकड़ में आने से बचने के लिए खर्च कर डाले. एसएसपी ने बताया कि लवकुश शर्मा के खिलाफ रांची जिला के विभिन्न थानों में पूर्व से 17 मामले दर्ज हैं. इंजीनियर समरेंद्र प्रसाद को एक करोड़ रंगदारी के लिए फोन करने की बात लवकुश ने स्वीकार कर ली है.
उसने बताया कि इंजीनियर रुपये देने के लिए तैयार था. इसके बावजूद सुजीत सिन्हा ने उस पर फायरिंग करवा दी. इंजीनियर पर गोली चलाने की बात से उसने इनकार किया है. उसने अन्य घटनाओं में अपनी संलिप्तता की बात स्वीकार की है. गिरफ्तारी के बाद लवकुश को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में इंजीनियरिंग समरेंद्र प्रसाद मामले में जेल भेज दिया गया. उसे जल्द ही रिमांड पर लेकर अन्य बिंदुओं पर विस्तार से पूछताछ की जायेगी. लवकुश बिहार में एनकाउंटर में मारे जाने के डर से पिछले एक वर्ष से चंदन नगर में किराये पर फ्लैट में रहता था. मालूम हो कि लवकुश शर्मा को पश्चिम बंगाल के चंदन नगर रेलवे स्टेशन के समीप से गुरुवार की सुबह गिरफ्तार किया गया था.
लवकुश के पीछे लगी थी पुलिस की विशेष टीम : एसएसपी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि लवकुश शर्मा हुगली के चंदन नगर में रहता है. सूचना पर उन्होंने एक विशेष टीम का गठन कर वहां भेजा. टीम ने पिछले छह दिनों तक चंदन नगर में कैंप कर लगातार छापेमारी की. टीम की मॉनिटरिंग सिटी एसपी कौशल किशोर और सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव कर रहे थे. टीम में शामिल सदस्य रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, होटल, रेस्टोरेंट, धर्मतल्ला रोड, लालदिगधार, पाल पाड़ा, इमली घाट और अन्य ठिकानों पर नजर रखे हुए थे. इकी क्रम में गुरुवार को टीम के सदस्यों ने लवकुश को ई-रिक्शा से जाते हुए देखा. जब टीम के सदस्यों ने लवकुश को पकड़ लिया, तब लवकुश ने बचने के उद्देश्य से भागने की कोशिश की. उसके चिल्लाने पर आसपास के लोग जुट गये. जब पुलिस की टीम ने अपनी पहचान दी, तब मामला शांत हुआ.
लवकुश के चल-अचल संपत्ति की होगी जांच
पुलिस ने लवकुश के पास से 10 मोबाइल, 26 सिम कार्ड और चार एटीएम कार्ड बरामद किये हैं. बरामद सिम कार्ड बिहार और बंगाल से फेक आइडी पर लिये गये थे. पुलिस लवकुश के चल और अचल संपत्ति के बारे में जानकारी एकत्र कर रही है. जांच में अवैध तरीके से संपत्ति अर्जित किये जाने की सूचना पर पुलिस संपत्ति जब्त करने के लिए इडी के पास अनुशंसा करेगी.
बिहार के शूटरों से भी थे लवकुश शर्मा के संपर्क
पुलिस अधिकारियों के अनुसार लवकुश ने पूछताछ में बताया कि चंदन नगर में उससे समय-समय पर मिलने एक युवती रांची से जाती थी. युवती लवकुश की गर्लफ्रेंड है. वह लवकुश के साथ फ्लैट में भी रहती थी. लवकुश ने अपनी प्रेमिका को मोबाइल और सिम कार्ड भी खरीद कर दिया था. लवकुश बिहार के कुछ शूटरों के संपर्क में भी था. वह चंदन नगर रेलवे स्टेशन बिहार से पहुंचे एक शूटर को लेने ही पहुंचा था, लेकिन इससे पहले पुलिस ने लवकुश को गिरफ्तार कर लिया. लवकुश ने शूटर का नाम भी बताया है. उसके खिलाफ बिहार में पहले से कुछ मामले दर्ज हैं. लवकुश पुलिस से बचने के लिए दिन में निकलने के बजाय सिर्फ रात में निकलता था. लवकुश ने पुलिस को बताया कि अगर वह पकड़ा नहीं जाता, तो कुछ और घटनाअों को अंजाम देता.
रांची का पंकज देता था लवकुश को संरक्षण
बरियातू हाउसिंग कॉलोनी का पंकज लवकुश को संरक्षण देने का काम करता था. लवकुश के रांची आने पर वह उसके खाने-पीने से लेकर ठहरने का इंतजाम करता था. पंकज ने ही लवकुश को पश्चिम बंगाल के चंदन नगर में आठ हजार किराये पर फ्लैट दिलाया था. चार दिन पूर्व पंकज एक पुराने केस में न्यायालय में सरेंडर कर चुका है. लवकुश पर पूर्व से एक लाख इनाम घोषित था. उस पर दो लाख रुपये इनाम की राशि घोषित करने के लिए अनुशंसा की गयी थी. यह जानकारी शुक्रवार को अपने कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने दी.
फरार रहने के दौरान कहां-कहां रहा लवकुश
रांची से ढाई साल फरार रहने के दौरान लवकुश बेंगलुरु के एक इंजीनियरिंग कॉलेज के समीप हॉस्टल में, नागपुर स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज के पास हॉस्टल में, भुवनेश्वर, धनबाद, चेन्नई, जमशेदपुर व कोलकाता में रहा.
पुलिस ने लवकुश के पास से 10 मोबाइल, 26 सिम कार्ड और चार एटीएम कार्ड बरामद किये हैं. बरामद सिम कार्ड बिहार और बंगाल से फेक आइडी पर लिये गये थे. पुलिस लवकुश के चल और अचल संपत्ति के बारे में जानकारी एकत्र कर रही है. जांच में अवैध तरीके से संपत्ति अर्जित किये जाने की सूचना पर पुलिस संपत्ति जब्त करने के लिए इडी के पास अनुशंसा करेगी.
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.