Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Sat ,15 Apr 2017 06:04:36 pm |
रांची : झारखंड में पिछले 105 दिनों में नक्सलियों-उग्रवादियों ने निर्माण कार्य में लगी कंपनियों के 55 वाहनों को फूंक डाला. इससे कंपनियों को 10 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान होने का अनुमान है. लेवी की मांग को लेकर नक्सलियों द्वारा की गयी घटनाओं से विकास योजनाओं में भी रुकावट आयी है.नक्सलियों-उग्रवादियों ने जिन कंपनियों के मशीनरी को निशाना बनाया है, वह नक्सल प्रभावित इलाकों में सड़क-पुल-पुलिया का निर्माण कर रहे हैं या कोयला-बॉक्साइट के उत्खनन व ढ़ुलाई का काम कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक इस साल 13 अप्रैल तक नक्सलियों-उग्रवादियों ने 30 से अधिक घटनाओं को अंजाम दिया है
अधिकांश घटनाएं गुमला, खूंटी, चतरा, लातेहार व पलामू जिला में हुए हैं. इन जिलों में भाकपा माओवादी संगठन के अलावा पीएलएफआई, टीपीसी, जेजेएमपी जैसे उग्रवादी संगठन सक्रिय हैं. पुलिस भाकपा माओवादी व पीएलएफआई के खिलाफ तो अभियान चलाती है. लेकिन टीपीसी-जेजेएमपी जैसे संगठनों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई न के बराबर हुई है. जबकि ये दोनों संगठन भी लोगों की हत्या कर रहे हैं, विकास योजनाओं से लेवी वसूल रहे हैं और लेवी नहीं देने पर मशीनरियों में आग लगा देते हैं या काम बंद करा देते हैं.
नक्सलियों-उग्रवादियों द्वारा अंजाम दी गयी हाल की घटनाएं
04 जनवरी : सिमडेगा के ठेठईटांगर में 01 पोकलेन में आग लगायी.
10 जनवरी : खूंटी के तोरपा में पीएलएफआई ने एचडीडी ड्रिल मशीन, दो जेनरेटर, एक जेसीबी, एक कंटेनर व एक हाइड्रा फूंका.
17 जनवरी : लातेहार के छिपादोहर में नक्सलियों ने दो जेसीबी व दो ट्रैक्टर फूंका.
18 जनवरी : खूंटी के कर्रा में पीएलएफआई ने नागार्जुन कंस्ट्रक्शन कैंप पर हमला किया. एक जेसीबी, दो बाइक, एक ट्रैक्टर व एक जेनरेटर फूंका.
20 जनवरी : पलामू के हरिहरगंज के पिठौरा गांव में नक्सलियों ने दो जेसीबी, एक रोड रोलर को फूंका.
30 जनवरी : लातेहार के बारेसांढञ के मारोमार में नक्सलियों ने एक मिक्सचर मशीन फूंका.
01 फरवरी : टंडवा में बीजीआर कंपनी के कैंप पर हमला, लोडर मशीन को फूंका.
03 फरवरी : गुमला के बिशुनपुर थाना क्षेत्र में टीपीसी उग्रवादियों ने ट्रक फूंका.
03 फरवरी : गुमला के घाघरा में नक्सलियों ने बॉक्साइट लदा ट्रक फूंका.
07 फरवरी : लातेहार के रिचुघुटा-सिकनी रोड बना रही कंपनी कैंप पर जेजेएमपी के उग्रवादियों ने हमला कर ट्रक व हाइवा में तोड़फोड़ की.
10 फरवरी : चतरा के इटखोरी में नक्सलियों ने मोहाने पुल बना रही कंपनी का पोकलेन फूंका.
12 फरवरी : चतरा के हंटरगंज के केदलीचट्टी-तरवागड़ा रोड में टीपीसी ने सड़क बना रही कंपनी का जेसीबी, रोलर व ट्रैक्टर जलाने का प्रयास किया.
13 फरवरी : गुमला के बरिसा टोंगरी में उग्रवादियों ने क्रशर में आग लगायी.
13 फरवरी : गुमला के गुरदरी माइंस में एक पोकलेन व एक कंप्रेशर मशीन में आग लगायी.
18 फरवरी : लोहरदगा में नक्सलियों ने लेवी नहीं देने के कारण सड़क बना रही कंपनी के एक रोड रोलर, एक जेसीबी व दो ट्रैक्टर को फूंक डाला.
02 मार्च : पिपरवार में कश्यप कंस्ट्रक्शन कंपनी के एक पायलिन मशीन, एक जेसीबी व एक ट्रैक्टर में आग लगा दी.
02 मार्च : गुमला के सिसई में पीएलएफआई ने सड़क निर्माण कंपनी पर हमला किया, फायरिंग की.
08 मार्च : लातेहार के महुआडांड़ क्षेत्र में हिंडाल्को कंपनी की दो ड्रिल मशीन, एक जेसीबी को फूंक डाला.
28 मार्च : हजारीबाग के विष्णुगढ़ क्षेत्र में उग्रवादियों ने नहर बना रही कंपनी की जेसीबी मशीन फूंकी.
30 मार्च : चतरा के टंडवा में जेजेएमपी उग्रवादियों ने रेड्डी कंपनी की हाइवा को फूंक दिया.
01 अप्रैल : लोहरदगा के लावापानी सड़क बना रही कंपनी की ट्रैक्टर व जेसीबी को नक्सलियों ने आग लगा दी.
07 अप्रैल : पलामू के छतरपुर में नक्सलियों ने दो पोकलेन मशीन फूंका.
वाहन संख्या नुकसान हाइवा 01 26 लाख पोकलेन 05 2.50 करोड़ जेसीबी 12 2.88 करोड़ जेनरेटर 03 09 लाख ट्रैक्टर 18 72 लाख बाइक 02 01 लाख रोड रोलर 02 70 लाख मिक्सचर 01 20 लाख
मशीन
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.