top banner

Breaking News

गंगा नदी खतरे के निशान के ऊपर, पटना में बाढ़ का खतरा बिहार में बाढ़- 4 किमी नांव की डोली बना अपनी दुल्हन लेने पहुंचा लड़का चिराग को छोड़कर गए लोगों का नहीं है कोई जनाधार- कांग्रेस सुशांत मामले को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव का बयान, राजगीर मेंं बनने वाली फिल्म सिटी का नाम हो सुश बिहार में बाढ़ से 22 जिलों की हालत बदहाल, 82 लाख लोग हुए हैं प्रभावित सुशांत सिंह मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश, सीबीआई करेगी मामले की जांच नीतीश कुमार ने दिया शिक्षकों को तोहफा, पूरे बिहार में कहीं भी ले सकते हैं तबादला नीतीश सरकार ने नियोजित शिक्षकों की नई सेवा शर्त लागू कर खेला 'मास्टर स्ट्रॉक' MenstrualHygieneDay पर जागरूकता के लिए उठाए जा रहे कदम, पर कम नहीं आलोचनाओं का जोर जद (यू0)- दलित-महादलित प्रकोष्ठ की राज्य कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक गया में युवती से बलात्कार के बाद हत्या नियोजित शिक्षकों ने कहा जल्द उनकी मांगें पूरी नहीं तो आंदोलन आंगनवाड़ी सेविका-सहायिका का हड़ताल काफी दुखद- कृष्ण नंदन वर्मा मोतिहारी- २०१९ की चुनाव तैयारी में जुटा जिला प्रशासन रामगढ़- पतरातू डैम परिसर में अवैध पार्किंग टिकट के नाम पे वसूली


105 दिनों में नक्सलियों-उग्रवादियों ने निर्माण कार्य में लगी कंपनियों के 55 वाहनों को फूंक डाला

By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Sat ,15 Apr 2017 06:04:36 pm |


रांची : झारखंड में पिछले 105 दिनों में नक्सलियों-उग्रवादियों ने निर्माण कार्य में लगी कंपनियों के 55 वाहनों को फूंक डाला. इससे कंपनियों को 10 करोड़ रुपये  से अधिक का नुकसान होने का अनुमान है. लेवी की मांग को लेकर नक्सलियों द्वारा की गयी घटनाओं से विकास योजनाओं में भी रुकावट आयी है.नक्सलियों-उग्रवादियों ने जिन कंपनियों के मशीनरी को निशाना बनाया है, वह नक्सल प्रभावित इलाकों में सड़क-पुल-पुलिया का निर्माण कर रहे हैं या कोयला-बॉक्साइट के उत्खनन व ढ़ुलाई का काम कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक इस साल 13 अप्रैल तक नक्सलियों-उग्रवादियों ने 30 से अधिक घटनाओं को अंजाम दिया है

अधिकांश घटनाएं गुमला, खूंटी, चतरा, लातेहार व पलामू जिला में हुए हैं. इन जिलों में भाकपा माओवादी संगठन के अलावा पीएलएफआई, टीपीसी, जेजेएमपी जैसे उग्रवादी संगठन सक्रिय हैं. पुलिस भाकपा माओवादी व पीएलएफआई के खिलाफ तो अभियान चलाती है. लेकिन टीपीसी-जेजेएमपी जैसे संगठनों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई न के बराबर हुई है. जबकि ये दोनों संगठन भी लोगों की हत्या कर रहे हैं, विकास योजनाओं से लेवी वसूल रहे हैं और लेवी नहीं देने पर मशीनरियों में आग लगा देते हैं या काम बंद करा देते हैं. 

नक्सलियों-उग्रवादियों द्वारा अंजाम दी गयी हाल की घटनाएं

04 जनवरी : सिमडेगा के ठेठईटांगर में 01 पोकलेन में आग लगायी.

10 जनवरी : खूंटी के तोरपा में पीएलएफआई ने एचडीडी ड्रिल मशीन, दो जेनरेटर, एक जेसीबी, एक कंटेनर व एक हाइड्रा फूंका.  

17 जनवरी : लातेहार के छिपादोहर में नक्सलियों ने दो जेसीबी व दो ट्रैक्टर फूंका.

18 जनवरी : खूंटी के कर्रा में पीएलएफआई ने नागार्जुन कंस्ट्रक्शन कैंप पर हमला किया. एक जेसीबी, दो बाइक, एक ट्रैक्टर व एक जेनरेटर फूंका.

20 जनवरी : पलामू के हरिहरगंज के पिठौरा गांव में नक्सलियों ने दो जेसीबी, एक रोड रोलर को फूंका. 

30 जनवरी : लातेहार के बारेसांढञ के मारोमार में नक्सलियों ने एक मिक्सचर मशीन फूंका. 

01 फरवरी : टंडवा में बीजीआर कंपनी के कैंप पर हमला, लोडर मशीन को फूंका. 

03 फरवरी : गुमला के बिशुनपुर थाना क्षेत्र में टीपीसी उग्रवादियों ने ट्रक फूंका.

03 फरवरी : गुमला के घाघरा में नक्सलियों ने बॉक्साइट लदा ट्रक फूंका. 

07 फरवरी : लातेहार के रिचुघुटा-सिकनी रोड बना रही कंपनी कैंप पर जेजेएमपी के उग्रवादियों ने हमला कर ट्रक व हाइवा में तोड़फोड़ की.

10 फरवरी : चतरा के इटखोरी में नक्सलियों ने मोहाने पुल बना रही कंपनी का पोकलेन फूंका. 

12 फरवरी : चतरा के हंटरगंज के केदलीचट्टी-तरवागड़ा रोड में टीपीसी ने सड़क बना रही कंपनी का जेसीबी, रोलर व ट्रैक्टर जलाने का प्रयास किया.

13 फरवरी : गुमला के बरिसा टोंगरी में उग्रवादियों ने क्रशर में आग लगायी.

13 फरवरी : गुमला के गुरदरी माइंस में एक पोकलेन व एक कंप्रेशर मशीन में आग लगायी. 

18 फरवरी : लोहरदगा में नक्सलियों ने लेवी नहीं देने के कारण सड़क बना रही कंपनी के एक रोड रोलर, एक जेसीबी व दो ट्रैक्टर को फूंक डाला.

02 मार्च : पिपरवार में कश्यप कंस्ट्रक्शन कंपनी के एक पायलिन मशीन, एक जेसीबी व एक ट्रैक्टर में आग लगा दी. 

02 मार्च : गुमला के सिसई में पीएलएफआई ने सड़क निर्माण कंपनी पर हमला किया, फायरिंग की. 

08 मार्च : लातेहार के महुआडांड़ क्षेत्र में हिंडाल्को कंपनी की दो ड्रिल मशीन, एक जेसीबी को फूंक डाला.

28 मार्च : हजारीबाग के विष्णुगढ़ क्षेत्र में उग्रवादियों ने नहर बना रही कंपनी की जेसीबी मशीन फूंकी. 

30 मार्च : चतरा के टंडवा में जेजेएमपी उग्रवादियों ने रेड्डी कंपनी की हाइवा को फूंक दिया. 

01 अप्रैल : लोहरदगा के लावापानी सड़क बना रही कंपनी की ट्रैक्टर व जेसीबी को नक्सलियों ने आग लगा दी. 

07 अप्रैल : पलामू के छतरपुर में नक्सलियों ने दो पोकलेन मशीन फूंका.

 

 

किस तरह के कितने वाहन जलाये गये

वाहन संख्या नुकसान हाइवा 01 26 लाख पोकलेन 05 2.50 करोड़ जेसीबी 12 2.88 करोड़ जेनरेटर 03 09 लाख ट्रैक्टर 18 72 लाख बाइक 02 01 लाख रोड रोलर 02 70 लाख मिक्सचर 01 20 लाख

मशीन



Related News


रामगढ़- पतरातू डैम परिसर में अवैध पार्किंग टिकट के

सरकार का यह लक्ष्य पहले पुनर्स्थापन फिर विस्थापन- रघुवर

बेटी के जन्म पर उसकी मां के खाता में

भाजपा कार्यसमिति की बैठक - चुनावी एजेंडे से लेकर संगठन

पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआइ) पर प्रतिबंध के लिए

डॉ प्रदीप कुमार का फ्लैट ईडी ने किया जब्त

सबसे बड़ा घोटाला राफेल डील : गुलाम नबी

सात जिलों में नक्सलियों के खिलाफ होगी सख्ती

कांग्रेस सरकार का इतिहास भ्रष्टाचार के उदाहरणों से भरा पड़ा

यूपीए सरकार ने बर्बाद कर दी शिक्षा व्यवस्था :रघुवर दास

एक करोड़ लाभुकों को वोट में तब्दील करने में

झारखंड राज्य को-ऑपरेटिव बैंक के 119.42 करोड़ रुपये डूब

Follow Us :

All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com