top banner

Breaking News

गंगा नदी खतरे के निशान के ऊपर, पटना में बाढ़ का खतरा बिहार में बाढ़- 4 किमी नांव की डोली बना अपनी दुल्हन लेने पहुंचा लड़का चिराग को छोड़कर गए लोगों का नहीं है कोई जनाधार- कांग्रेस सुशांत मामले को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव का बयान, राजगीर मेंं बनने वाली फिल्म सिटी का नाम हो सुश बिहार में बाढ़ से 22 जिलों की हालत बदहाल, 82 लाख लोग हुए हैं प्रभावित सुशांत सिंह मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश, सीबीआई करेगी मामले की जांच नीतीश कुमार ने दिया शिक्षकों को तोहफा, पूरे बिहार में कहीं भी ले सकते हैं तबादला नीतीश सरकार ने नियोजित शिक्षकों की नई सेवा शर्त लागू कर खेला 'मास्टर स्ट्रॉक' MenstrualHygieneDay पर जागरूकता के लिए उठाए जा रहे कदम, पर कम नहीं आलोचनाओं का जोर जद (यू0)- दलित-महादलित प्रकोष्ठ की राज्य कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक गया में युवती से बलात्कार के बाद हत्या नियोजित शिक्षकों ने कहा जल्द उनकी मांगें पूरी नहीं तो आंदोलन आंगनवाड़ी सेविका-सहायिका का हड़ताल काफी दुखद- कृष्ण नंदन वर्मा मोतिहारी- २०१९ की चुनाव तैयारी में जुटा जिला प्रशासन रामगढ़- पतरातू डैम परिसर में अवैध पार्किंग टिकट के नाम पे वसूली


अनुसूचित जाति के लाभार्थियों के कल्‍याण के लिए विशेष प्रयास : स्‍मृति इरानी

By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Sat ,15 Apr 2017 05:04:33 pm |


समाचार नाऊ ब्यूरो - भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. बी.आर. अम्‍बेडकर की 126वीं जयंती के अवसर पर, केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्‍मृति जुबिन इरानी ने देश के विभिन्‍न क्षेत्रों के अनुसूचित जाति से संबंधित लाभार्थियों को मंत्रालय की कल्‍याणकारी योजनाओं के तहत लाभों का वितरण किया। नई दिल्‍ली के विज्ञान भवन में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में मंत्री महोदया ने दिल्‍ली में समारोह में उपस्‍थित लाभार्थियों के अतिरिक्‍त, वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्‍यम से पांच राज्‍यों में विभिन्‍न स्‍थानों पर हथकरघा बुनकरों, हस्‍त शिल्‍प कारीगरों, रेशम उद्यमियों एवं कौशल विकास प्रशिक्षुओं के साथ बातचीत की

मंत्री ने ओडिशा के एक बुनकर के साक्ष्‍य का स्‍मरण किया, जो प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की मदद से अपनी मासिक आमदनी को 4,000 रूपये से बढ़ाकर 8,000 रूपये कर पाने में समर्थ हो पाया। उन्‍होंने इंदौर के एक श्रमिक के पुत्र की कहानी का भी जिक्र किया, जो आईएसडीएस के तहत नौकरी पाने में समर्थ हुआ तथा अब एक बेहतर भविष्‍य का स्‍वप्‍न देखने में सक्षम है। श्रीमती इरानी ने बरेली की एक लड़की के बारे में भी बताया जिसने मंत्री महोदया तथा समारोह में उपस्‍थित अन्‍य व्‍यक्‍तियों के समक्ष वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्‍यम से उन्‍नत कारीगर टूल-किट के लाभों को प्रदर्शित किया। श्रीमती इरानी ने उसे एक इंस्‍ट्रक्‍टर बनने के लिए भी प्रोत्‍साहित किया तथा अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अन्‍य कारीगरों को उन्‍नत टूल-किट के लाभों को संप्रेषित करने के उसके कौशल का उपयोग करें। उन्‍होंने कहा कि डॉ. अम्‍बेडकर ने एक ऐसे भारत का स्‍वप्‍न देखा जहां हर भारतीय अपने खुद के ईमानदार प्रयासों तथा शिक्षा के माध्‍यम से राष्‍ट्र निर्माण में सहयोग देने में सक्षम हो। श्रीमती इरानी ने कपड़ा क्षेत्र से जुड़े प्रत्‍येक व्‍यक्‍ति की ऐसे लोगों के आर्थिक सशक्‍तिकरण में उनके योगदान के लिए सराहना की।

इस अवसर पर कपड़ा मंत्रालय के विकास आयुक्‍त (हथकरघा) एवं सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के राष्‍ट्रीय अनुसूचित जाति वित्‍त एवं विकास निगम के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर किया। श्रीमती इरानी ने कहा कि यह समझौता ज्ञापन सरकार के भीतर सहयोग का एक महान उदाहरण है। मंत्री महोदया ने कहा कि यह साल ‘गरीब कल्‍याण वर्ष’ के रूप में मनाया जा रहा है और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व में सरकार के लोगों के साथ आधार एवं मुद्रा के जरिए जुड़ने के प्रयासों से गरीबों के बैंक खातों तक लाभों का प्रत्‍यक्ष अंतरण हो रहा है

मंत्री महोदया ने कहा कि उनका मंत्रालय हस्‍तशिल्‍प, हथकरघा एवं रेशम उत्‍पादन क्षेत्रों में काम कर रहे लगभग 20 लाख अनुसूचित जाति के लोगों के कल्‍याण के लिए विशेष प्रयास कर रहा है। उन्‍होंने कहा कि सरकार ने वर्क-शेड के निर्माण के लिए अनुसूचित जाति के बुनकरों को 100 प्रतिशत सब्‍सिडी देने का प्रयास किया है



Related News


देश में कोरोना की दूसरी लहर, 80 प्रतिशत संक्रमितों में

होली में केमिकल वाले रंगों से परहेज जरूरी, कलर छुड़ाने

MenstrualHygieneDay पर जागरूकता के लिए उठाए जा रहे कदम, पर

राष्ट्र निर्माण में राष्ट्रीय कैडेट कोर के कैडेटों की

अच्छे स्वास्थ्य के लिए सबसे आवश्यक है पौष्टिक भोजन- PM

भारत ने जैव विविधता सम्‍मेलन (सीबीडी) को छठी राष्‍ट्रीय रिपोर्ट

अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन किया

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 2019 सीजन के लिए खोपरा के न्‍यूनतम

दिल्ली को वायु एवं जल प्रदूषण से मुक्त करने के

आंध्र प्रदेश के वाईएसआर कडप्पा जिले में इस्पात संयंत्र की

केन्द्र ने प्याज किसानों के लिए निर्यात प्रोत्साहन को दोगुना

भाजपा एक बार फिर मंदिर मंत्र के भरोसे फतेह की

Follow Us :

All rights reserved © 2013-2025 samacharnow.com