Breaking News

गंगा नदी खतरे के निशान के ऊपर, पटना में बाढ़ का खतरा बिहार में बाढ़- 4 किमी नांव की डोली बना अपनी दुल्हन लेने पहुंचा लड़का चिराग को छोड़कर गए लोगों का नहीं है कोई जनाधार- कांग्रेस सुशांत मामले को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव का बयान, राजगीर मेंं बनने वाली फिल्म सिटी का नाम हो सुश बिहार में बाढ़ से 22 जिलों की हालत बदहाल, 82 लाख लोग हुए हैं प्रभावित सुशांत सिंह मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश, सीबीआई करेगी मामले की जांच नीतीश कुमार ने दिया शिक्षकों को तोहफा, पूरे बिहार में कहीं भी ले सकते हैं तबादला नीतीश सरकार ने नियोजित शिक्षकों की नई सेवा शर्त लागू कर खेला 'मास्टर स्ट्रॉक' MenstrualHygieneDay पर जागरूकता के लिए उठाए जा रहे कदम, पर कम नहीं आलोचनाओं का जोर जद (यू0)- दलित-महादलित प्रकोष्ठ की राज्य कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक गया में युवती से बलात्कार के बाद हत्या नियोजित शिक्षकों ने कहा जल्द उनकी मांगें पूरी नहीं तो आंदोलन आंगनवाड़ी सेविका-सहायिका का हड़ताल काफी दुखद- कृष्ण नंदन वर्मा मोतिहारी- २०१९ की चुनाव तैयारी में जुटा जिला प्रशासन रामगढ़- पतरातू डैम परिसर में अवैध पार्किंग टिकट के नाम पे वसूली


बिहार के किसी भी कोने से पटना पहुंचने में लगे 5 घंटे सरकार कर रही काम- तेजस्वी

By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Wed ,12 Apr 2017 08:04:47 pm |


समाचार नाऊ ब्यूरो  :उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव  ने आज छपरा के राजेंद्र स्टेडियम मे पथ निर्माण विभाग द्वारा आयोजित एक भव समारोह मे लग -भग 500करोड़ रुपया कि अनुमानित लागत पर छपरा जिला कि 21सड़कों एवम 5पुलों के निर्माण कि आधारशिला रिमोट कंट्रोल से रखी !उन्होंने कहा श्री नीतीश कुमार के अगुआई मे बिहार सरकार जनता से किये सभी वादों को पूरा कर रही है !राज्य के सुदूर इलाके से पटना राजधानी पहुँचने मे अधिकतम 5घंटे से अधिक का समय न लगे इसके लिये राज्य मे सड़क ,पुल पुलिया का जाल बिछा रहे हैं !यातायात को सुगम कर रहे हैं !सरकार अपने टारगेट को पूरा करने मे लगी हुई है !छपरा जिला मे 3आर ओ बी के निर्माण को स्वीकृति मिली है !छपरा के राजेन्द्र चौक से समाहरणालय तक फ्लाइ ओवर का निर्माण करा कर यातायात को सुगम करेंगे !जाम कि समस्या से राहत दिलाई जाएगी !


उपमुख्यमंत्री ने कहा कि 11जून को जो श्री लालू प्रसाद जी का जन्मदिन है उसदिन आरा -छपरा और दीघा -सोनपुर सड़क पुल का उदघाटन मुख्य मंत्री श्री नीतीश कुमार जी करेंगे !श्री लालू प्रसाद जी को भी समारोह मे विशिष्ट अतिथि के रुप मे आमंत्रित कर बुलायेंगे !ये पुल मुख्य मंत्री श्री नीतीश कुमार एवं लालू जी कि देन है !ज्यादह से ज्यादह सड़कों को पी डब्ल्यू डी मे ले कर हम उनकी स्थिति मे सुधार करना चाहते हैं ! आप ने जो जिमेदारी मुझे दी है उसका निर्वाह पूरी ईमानदारी के साथ करेंगे !


प्रधान मंत्री जी ने बिहार को जो 1.25लाख करोड़ का विशेष पैकज देने कि बात कही थी उसमे 55हजार करोड़ सड़क परियोजना के लिय थी !किंतु आज तक ये राशि नहीँ मिली !सभी दल के लोगों से मेरा आग्रह होगा के वे दल गत भावना से ऊपर उठ कर केन्द्र पर दबाव दें और ये पॅकेज बिहार को दिलायें !हम आरोप -प्रत्यारोप मे विश्वाश नहीँ रखते !सब को जोड़ कर चलना चाहते हैं !भाईचारा कि बात करते हैं !भाईचारा ,प्रेम ,सदभाव से ही समाज बनेगा !राज्य और देश का विकाश होगा !हम सब को गाँधी के विचार धारा पर चलना है !1917मे बिहार ने देश को रास्ता दिखाया था ,2019मे फीर बिहार देश को रास्ता दिखलायेगा !मन भेद और मत भेद को मिटायें !देश कि आज़ादी मे सब का योग्य दान है !आज देश कि वास्तविक समस्याओं पर चर्चा नहीँ हो रही है !कौन क्या खाएगा ,क्या पहनेगा पर चर्चा हो रही है जो ठीक नहीँ !हमारे देश कि ये खूबसूरती है कि यहाँ पर अलग अलग भाषा और संस्कीरति है मगर फीर भी हम सब एक हैं !
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 16-17मे 8000रुपया कि सड़क कि योजना स्वीकृत कि गई है और 4200km सड़क बनाया गया है !उन्होंने कहा कि वे राज्य के समावेशी विकाश मे लगे हुए है !हर जिला और छेत्र का बिना भेद -भाव के विकाश कर रहे हैं !सारण जिला कि 190km state high way  सड़क मे से 160km सड़क का अपग्रेड कर रहे हैं शेष 30km सड़क को भी इस वित वर्ष मे करेंगे ! उन्होंने शीतलपुर -अम्नौर पथ को nh मे परिणित कराये जाने के लिय केन्द से हो रही बातों का भी जिक्र किया !उन्होंने कहा कि 17महीने मे पथ निर्माण विभाग ने रेकॉर्ड कार्य किया है !जिन योजनाओं का आज शिलान्यास किया गया है वोह 2वर्ष के अन्दर पूरा हो जाएगा !
     समारोह कि अध्यक्षता परिवहन मंत्री श्री चन्द्रिका प्रसाद यादव ने किया !समारोह के मुख्य अतिथि खान मंत्री  मुनेश्वेर चौधरी थे !विधायक यथा श्री रामानुज प्रसादजीतेंद्र राय  मुन्द्रीका प्रसाद यादव ,dr टी एन गुप्ता , शत्रुघ्न तिवारी ,विजय शंकर दुबे ,विधान पार्षद  वीरेन्द्र नारायण यादव 
सहित अन्न गणमान व्यक्तियों ने अपने विचार को रखा !प्रधान सचिव पथ श्री अमृत लाल मीना ने स्वागत भाषण किया और पथ निर्माण विभाग कि उपलब्धिओं पर प्रकाश डाला



Related News


बिहार में बाढ़- 4 किमी नांव की डोली बना अपनी

खरीफ विपणन सीजन 2020-21 के दौरान न्यूनतम समर्थन मूल्य

अपसी विभेद में उलझ गया है महागठबंधन

हाजीपुर से लोकसभा चुनाव नहीं लडूंगा - रामविलास

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड मामले में झूठ बोल रही है रक्षा

भाजपा- 2019 का चुनावी शंखनाद कई कमिटी में प्रमुख नियुक्त

2022 तक सभी के लिए आवास देना हमारा संकल्प है

100 दिनों में भी छह लाख से अधिक लोग प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री ने अंतरराष्‍ट्रीय चावल अनुसंधान संस्‍थान का परिसर राष्‍ट्र को

बाल यौन अपराध संरक्षण (पोक्‍सो) अधिनियम, 2012 में संशोधन की

राजस्थान विधान सभा चुनाव- हे किसान तेरी खुशी- वादो की

वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे में बिचौलिये मिशेल को भारत लाया गया

Follow Us :

All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com