Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Sat ,08 Apr 2017 08:04:26 pm |
समाचार नाऊ ब्यूरो नई दिल्ली : विज्ञापन मामले व मानहानि केस के खर्चे के विवाद के बाद आम आदमी पार्टी को तगड़ा झटका लगा है। दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी कार्यालय का आवंटन ही रद्द कर दिया है। खबर की पुष्टि करते हुए पार्टी प्रवक्ता संजय सिंह ने बताया है कि आम आदमी के आम आदमी पार्टी के हेड ऑफिस का अलॉटमेंट कैंसल कर दिया गया है। दिल्ली में पार्टी का यह दफ्तर राउस एवेन्यू में अलॉट किया गया था लेकिन अब दफ्तर खोलने के लिए मिले बंगले का आवंटन रद्द कर दिया गया है। गौरतलब है कि शुंगलू कमिटी ने भी अपनी रिपोर्ट में इस आवंटन पर आपत्ति जताई थी। पार्टी को बंगला खाली करने का आदेश देते हुए कहा गया है कि इस बंगले में अवैध तरीके से दफ्तर खोला गया था। पार्टी ने इसके लिए जरूरी प्रक्रिया का पालन नहीं किया था
All rights reserved © 2013-2025 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.