Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Sat ,08 Apr 2017 12:04:14 pm |
समाचार नाऊ ब्यूरो - प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी, टीपीसी, जेजेएमपी और जेपीसी के 12 नक्सलियों-उग्रवादियों पर एक करोड़ रुपये इनाम की घोषणा जल्द होगी। इसमें भाकपा माओवादी के 7, जेजेएमपी के 2, टीपीसी के 2 और जेपीसी के 1 उग्रवादी शामिल हैं । पुलिस मुख्यालय ने इससे संबंधित प्रस्ताव सरकार को भेजा है। प्रस्ताव के मुताबिक गिरिडीह निवासी भाकपा माओवादी के स्पेशल एरिया कमेटी सदस्य अजय महतो उर्फ अजय पर 25 लाख रुपये के इनाम की अनुशंसा की गयी है। अजय के खिलाफ कुल 42 मामले दर्ज हैं । लोहरदगा जिला निवासी जेजेएमपी के उग्रवादी मंजीत साहू पर 15 लाख रुपये इनाम की घोषणा की गयी है।
उसके खिलाफ कुल 9 मामले दर्ज हैं । भाकपा माओवादी के जोनल कमांडर नेमचंद महतो और सुभाष यादव पर 10-10 लाख रुपये इनाम की अनुशंसा की गयी है। दोनों के खिलाफ 12 और 8 मामले दर्ज हैं। वंही 8 नक्सली और उग्रवादी अपने संगठन में सबजोनल कमांडर हैं। पद के अनुसार सभी के खिलाफ पांच-पांच लाख रुपये इनाम की घोषणा करने का प्रस्ताव भेजा गया है। 2015 में सरकार ने एक आदेश जारी किया था. जिसके मुताबिक 200 नक्सलियों-उग्रवादियों के खिलाफ इनाम की घोषणा की जा सकती है। फिलहाल अभी राज्य के 166 नक्सलियों-उग्रवादियों पर इनाम की घोषणा की जा चुकी है
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.