Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Thu ,06 Apr 2017 05:04:49 pm |
समाचार नाऊ ब्यूरो - रांची रेल मंडल अब कैश लेस के दिशा में बहुत जल्द आने वाली है टिकेट आरक्षण काउंटर सहित अन्य विभागों में pos मशीने लगा दी गयी है। रांची रेलवे बहुत जल्द ही कॅश लेश की दिशा में अपने कदम रखने वाली है।यहाँ आरक्षण टिकेट कॉउंटेरो में pos मशीने की व्यवस्था कर दी गयी है।रांची और हटिया स्टेशनों में इसको लेकर जागरूक अभियान भी चलाया जा रहा है ।रेलवे अधिकारी बताते है कि prs सिस्टम से ये काम किया जा रहा है।साथ ही मशीन द्वारा किये गए कैंसिल टिकटों का भी रिफंड अब तुरंत किया जा रहा है।जो पहले दूसरे माद्यम से होता था।
वही दुसरी तरफ ये काम इतनी जल्दी धरातल पर नहीं उतरने जैसा लग रहा है।क्योंकि रेलवे के सफर में ज्यादा तर लोग मध्यम या गरीब दर्ज़े के होते है ।जिनको कॅश लेश की प्रक्रिया के बारे में जानकारी बहुत कम है।या उनके पास एटीएम की सुविधा नहीं होती है।यात्री बताते है कि ये प्रक्रिया को पूरी तरह से आने में समय लग सकता है।शहरों को छोड़ गावो देहातो में ये अभी मुमकिन नहीं लगता
All rights reserved © 2013-2025 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.