Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Thu ,06 Apr 2017 04:04:52 pm |
समाचार नाऊ ब्यूरो - धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह की हत्या जमुई के अपहर्ता गिरोह के सरगना टनटन मिश्रा ने की थी। यह खुलासा मंगलवार को दुर्गापुर में टनटन की गिरफ्तारी के बाद हुआ। टनटन ने कुल्टी पुलिस के समक्ष नीरज की हत्या की बात मानी। बताया कि उसे हत्या की सुपारी जमुई जेल में बंद अपराधी सोनू ने दी थी। फिर तीन साथियों के साथ धनबाद पहुंचा। नीरज के मूवमेंट की जानकारी ली और मौका मिलते ही हमला कर दिया।
टनटन ने हत्या में प्रयुक्त हथियार की जानकारी भी पुलिस को दी। बताया कि कार्रबाइन 9 एमएम पिस्तौल सहित अन्य हथियार का इस्तेमाल किया। उसने पुलिस को बताया है कि नीरज की हत्या की साजिश डेढ़ माह पहले ही बन चुकी थी। जमुई जेल में बंद सोनू ने उसे जेल बुलाकर नीरज की हत्या की सुपारी दी थी। जेल में ही उसे तस्वीर दिखाई गई थी। हत्या के लिए उसे तीन शूटर भी उपलब्ध कराए गए।
टनटनमिश्रा उर्फ टनटनवा उर्फ बाबा पर जमुई जिले में 30 से 35 अपहरण और पांच हत्या के मामले दर्ज हैं। लक्ष्मीपुर ओपी कर्णपुर गांव का रहने वाला टनटन किडनैपिंग कर फिरौती वसूलने का गिरोह संचालित करता है। पुलिस को चकमा देने में टनटन माहिर है। दो बार वह पुलिस सुरक्षा से भाग चुका है। टनटन का मोबाइल लोकेशन जमुई पुलिस को बंगाल में मिला। इसकी सूचना जमुई पुलिस ने बंगाल खुफिया विभाग को पहुंचाई। बंगाल खुफिया विभाग ने उसे दुर्गापुर से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से पुलिस ने 27 किलो गांजा, 6 पैकेट भांग और एक बाइक बरामद की है।
All rights reserved © 2013-2025 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.