Breaking News

गंगा नदी खतरे के निशान के ऊपर, पटना में बाढ़ का खतरा बिहार में बाढ़- 4 किमी नांव की डोली बना अपनी दुल्हन लेने पहुंचा लड़का चिराग को छोड़कर गए लोगों का नहीं है कोई जनाधार- कांग्रेस सुशांत मामले को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव का बयान, राजगीर मेंं बनने वाली फिल्म सिटी का नाम हो सुश बिहार में बाढ़ से 22 जिलों की हालत बदहाल, 82 लाख लोग हुए हैं प्रभावित सुशांत सिंह मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश, सीबीआई करेगी मामले की जांच नीतीश कुमार ने दिया शिक्षकों को तोहफा, पूरे बिहार में कहीं भी ले सकते हैं तबादला नीतीश सरकार ने नियोजित शिक्षकों की नई सेवा शर्त लागू कर खेला 'मास्टर स्ट्रॉक' MenstrualHygieneDay पर जागरूकता के लिए उठाए जा रहे कदम, पर कम नहीं आलोचनाओं का जोर जद (यू0)- दलित-महादलित प्रकोष्ठ की राज्य कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक गया में युवती से बलात्कार के बाद हत्या नियोजित शिक्षकों ने कहा जल्द उनकी मांगें पूरी नहीं तो आंदोलन आंगनवाड़ी सेविका-सहायिका का हड़ताल काफी दुखद- कृष्ण नंदन वर्मा मोतिहारी- २०१९ की चुनाव तैयारी में जुटा जिला प्रशासन रामगढ़- पतरातू डैम परिसर में अवैध पार्किंग टिकट के नाम पे वसूली


IPL 2017: आठों टीम की प्लेयर लिस्ट

By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Wed ,05 Apr 2017 06:04:59 pm |


समाचार नाऊ ब्यूरो  - आईपीएल के दसवें संस्करण की शुरुआत बुधवार, 5 अप्रैल 2017 से हैदारबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में मौजूदा चै​म्पियन सनराइजर्स हैदराबाद और उपविजेता रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबले से होगा। आईपीएल 10 पांच अप्रैल से शुरू होकर 21 मई तक चलेगा। कुल 47 दिन तक चलने बारे आईपीएल 10 में 9 अलग अलग मैदानों पर मैचों का आयोजन किया जाएगा। आईपीएल में खेलने वाली आठ टीमों को 14-14 मैच खेलने होंगे, जिसमें से सात मैच हर टीम को अपने घरेलू मैदान और बाकी के सात मैच दूसरे स्थानों पर खेलना होगा। लीग चरण में पहले दो स्थानों पर रहने वाली टीमें एलीमिनेटर मुकाबले में एक दूसरे के आमने सामने होंगी और इसमें जीतने वाली टीम फाइनल में स्थान बनाएगी। वहीं, एलीमिनेटर मुकाबले में हारने वाली टीम को तीसरे और चौ​थे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच हुए मुकाबले के विजेता से एक और मैच खेलना होगा और इस मैच में जो जीतेगा उसकी भिड़ंत फाइनल में एलिमिनेटर मैच जीतने वाली टीम से होगा।…

सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर, शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार, एम. हेनरिक्स, नमन ओझा, रिकी भुई, आशीष नेहरा, युवराज सिंह, बेन कटिंग, अभिमन्यु मिथुन, मुस्ताफिजुर रहमान, बरिंदर सरन, दीपक हुड्डा, विजय शंकर, केन विलियम्सन, सिद्धार्थ कौल, बिपुल शर्मा, तन्मय अग्रवाल, मो. नबी, एकलव्य द्विवेदी, बेन लॉफलिन, मो. सिराज, राशिद खान, प्रवीण तांबे, क्रिस जॉर्डन। कुल खिलाड़ी: 25 (16 भारतीय, 9 विदेशी)

 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, एबी डीविलियर्स, क्रिस गेल, शेन वॉटसन, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, मंदीप सिंह, एडम मिल्न, सरफ़राज़ खान, श्रीनाथ अरविन्द, केदार जाधव, स्टुअर्ट बिन्नी, सैमुएल बद्री, ट्रैविस हेड, सचिन बेबी, इकबाल अब्दुल्ला, केएल राहुल, आवेश खान, तबरेज़ शम्सी, टाईमल मिल्स, बिली स्टैनलेक, पवन नेगी, प्रवीण दुबे और अनिकेत चौधरी। कुल खिलाड़ी: 24 (15 भारतीय, 9 विदेशी)

 

राइजिंग पुणे सुपरजाएंट:  एमएस धोनी, स्टीव​ स्मिथ, आर अश्विन, मयंक अग्रवाल, बाबा अपराजित, अंकुश बैंस, अंकित शर्मा, रजत भाटिया, दीपक चाहर, डेनियल किश्चियन, राहुल चाहर, अशोक डिंडा, फॉफ डु प्लेसिस, लॉकी फर्गुसन, उस्मान ख्वाजा, जसकरन सिंह, सौरभ कुमार, बेन स्टोक्स, मिलिंद टंडन, मनोज तिवारी, जयदेव उनादकट, एडम जम्पा। कुल खिलाड़ी: 24 (16 भारतीय, 8 विदेशी)

कोलकाता नाइट राइडर्स:  गौतम गंभीर (कप्तान), सुनील नरीन, कुलदीप यादव, मनीष पांडे, सूर्यकुमार यादव, पीयूष चावला, रॉबिन उथप्पा, शकीब अल हसन, क्रिस लिन, उमेश यादव, युसूफ पठान, शेल्डन जैक्सन, अंकित राजपूत, ट्रेंट बोल्ट, क्रिस वोक्स, नाथन कुल्टर-नाइल, ऋषि धवन, रोवमान पॉवेल, आर संजय यादव, इशांक जग्गी, डैरेन ब्रावो और सायन घोष, डेरेन ब्रावो।कुल खिलाड़ी: 23 (14 भारतीय, 9 विदेशी)

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, हरभजन सिंह, अम्बाती रायडू, जसप्रीत बुमराह, श्रेयस गोपाल, विनय कुमार, पार्थिव पटेल, नितीश राणा, सिद्धेश लाड, जे सुचित, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, दीपक पुनिया, जितेश शर्मा, टिम साउदी, जोस बटलर, मिचेल मैक्लेनेघन, लेंडल सिमंस, काईरन पोलार्ड, लसिथ मलिंगा, मिचेल जॉनसन, कर्ण शर्मा, के गौतम, निकोलस पूरण, सौरव तिवारी, असेला गुनारत्ने और कुलवंत खेजरोलिया। कुल खिलाड़ी: 27 (18 भारतीय, 9 विदेशी)

गुजरात लॉयंस: सुरेश रैना, रविन्द्र जडेजा, ब्रेंडन मैकलम, आरोन फिंच, जेम्स फॉकनर, ड्वेन स्मिथ, ड्वेन ब्रावो, एंड्रू टाई, दिनेश कार्तिक, धवल कुलकर्णी, प्रवीण कुमार, प्रदीप सांगवान, इशान किशन, जयदेव शाह, शिविल कौशिक, शादाब जकाती, जेसन रॉय, चिराग सूरी, मुनाफ पटेल, मनप्रीत गोनी, बेसिल थम्पी, नाथू सिंह, अक्षदीप नाथ, शुभम अगरवाल, शेली शौर्य, प्रथम सिंह, तेजस बरोका। कुल खिलाड़ी: 27 (19 भारतीय, 8 विदेशी)

किंग्स इलेवन पंजाब: मुरली विजय, डेविड मिलर,मनन वोहरा, अक्षर पटेल, ग्लेन मैक्सवेल, शॉन मार्श, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), निखिल नाइक, मोहित शर्मा, मार्कस स्टोइनिस, केसी करिअप्पा, अरमान जाफर, प्रदीप साहू, स्वप्निल सिंह, हाशिम अमला, गुरकीरत सिंह, अनुरीत सिंह, संदीप शर्मा, शार्दुल ठाकुर, टी. नटराजन, वरोण आरोन, मैट हेनरी, मार्टिन गुप्टिल, डैरेन सैमी, रिंकू सिंह, इयोन मॉर्गन, राहुल तेवतिया। कुल खिलाड़ी: 27 (18 भारतीय, 9 विदेशी)

दिल्ली डेयरडेविल्स: जेपी डुमिनी, मो. शमी, क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), शाहबाज नदीम, सैम बिलिंग्स, क्रिस मॉरिस, कार्लोस ब्रेथवेट, करुण नायर, ऋषभ पंत, सीवी मिलिंद, सैयद अहमद, प्रत्युष सिंह, जयंत यादव, अमित मिश्रा, श्रेयस अय्यर, जहीर खान, एंजेलो मैथ्यूज, कोरी एंडरसन, आदित्य तारे, नवदीप सैनी, शशांक सिंह, पैट्रिक कमिंस, अनिकेत बवाने, कागिसो रबाडा। कुल खिलाड़ी: 26 (17 भारतीय, 9 विदेशी)



Related News


इंग्‍लैंड को 7 विकेट से रौंदकर भारत ने टी-20 शृंखला

पाकिस्तान चलाता है बॉल टेंपरिंग की यूनिवर्सिटी : बलविंदर सिंह

बॉल टेंपरिंग मामले में स्मिथ-वॉर्नर पर बैन को लेकर गौतम

बॉल टेंपरिंग विवाद से आहत स्टीव वॉ ने सोशल मीडिया

विराट कोहली को काउंटी खेलने से इंग्लैंड केपूर्व कप्तान को

टी 20 में सबसे ज़्यादा रन लुटाने वाले भारतीय गेंदबाज़

एशिया कप हॉकी में भारत ने मलयेशिया को 6-2 से

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का अवतार कॉमिक हीरो

युवराज सिंह की भाभी ने दर्ज किया घरेलू हिंसा

अबकी किसका होगा T-20: आॅस्ट्रेलिया का या भारत?

लखनऊ पहुंचे सचिन तेंदुलकर प्रसंशकाें ने किया जाेरदार स्वागत

कपिल से ना करें हार्दिक पांड्या की तुलना- सौरभ

Follow Us :

All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com