Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Wed ,05 Apr 2017 06:04:54 pm |
समाचार नाऊ ब्यूरो - क्रिकेट के दीवाने देश भारत के खेल प्रेमियों के लिए इंतजार की घड़ियां समाप्त हो रही हैं, क्योंकि इंडियन प्रीमियर लीग के दसवें संस्करण का आगाज है। इस साल आईपीएल की आठ ओपनिंग सेरेमनी होंगी, जिसमें पहली और मुख्य सेरेमनी का आयोजन हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में किया जा रहा है। इसी के साथ ही 47 दिनों तक चलने वाले क्रिकेट के इस त्योहारी सीजन की शुरुआत होगी।
21 मई को आईपीएल 10 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। हर साल की तरह इस बार भी ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड सितारे ठुमके लगाते हुए नज़र आएंगे। आईपीएल के आयोजकों की मानें, तो इस बार आईपीएल में भाग लेने वाली सभी आठ टीमों की होम सिटी में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 10 का पहला मुकाबला खेला, जिसमें मौजूदा चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला उपविजेता रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम से होगा।
6:15 PM: सूत्रों के हवाले से मिली खबरों के मुताबिक परिणीति चोपड़ा, श्रद्धा कपूर, टाइगर श्रॉफ, रितिक रोशन, एमी जैक्सन, रितेश देशमुख जैसे बड़े नाम आईपीएल 10 की ओपनिंग सेरेमनी में अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों में जोश और जूनून भरेंगे। ओपनिंग सेरेमनी लगभग ड़ढ़ घंटे चलेगी और इसके बाद सीजन के पहले मुकाबले में आईपीएल 2016 की विजेता सनराइजर्स हैदराबाद और रनरअप टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला रात 8 बजे से खेला जाएगा। आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी का लाइव कवरेज सेट मैक्स, सोनी सिक्स, सोनी सिक्स एचडी, सोनी इएसपीएन और सोनी इएसपीएन एचडी चैनलों पर होगा।
6:12 PM: ओपनिंग सेरेमनी और मैच का आॅनलाइन लाइव कवरेज ईएसपीएन और सोनीलाइव वेबसाइट के साथ ही हॉटस्टार पर भी देख सकते हैं। आईपीएल का दसवां सीजन 47 दिनों तक चलेगा और दस मैदानों पर खेला जाएगा, इसका फाइनल 21 मई को हैदराबाद में खेला जाएगा। प्रत्येक टीम कुल 14 मैच खेलेगी, जिनमें से 7 मैच वह अपने घरेलू मैदान पर खेलेगी। इस सीजन में 2011 के बाद पहली बार इंदौर में आईपीएल का मैच खेला जाएगा। इस सीजन में आठ टीमें भाग लेंगी, जिनमें सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, कोलकाता नाइटराइ़डर्स, दिल्ली डेयरडेविल्स, किंग्स इलेवन पंजाब, मुंबई इंडियंस, राइजिंग पुणे सुपरजाएंट और गुजरात लॉयंस शामिल हैं।
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.