Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Wed ,05 Apr 2017 05:04:46 pm |
समाचार नाऊ ब्यूरो - पाकुड़ के लिटटीपाडा विधानसभा उपचुनाव का पारा चढ़ता जा रहा है सीएम रधुवर दास ने लोगों को रिझाने के लिए कई तरह की निशानेसाधा सीएम रघुवर दास ने कहा की इस विधानसभा को शिक्षित होना जरुरी है बेटा हो या बेटी सभी की शिक्षा जरूरी है ताकि इस क्षेत्र का विकास हो सके और पहाड़िया युवक युवती शिक्षा लेकर नॉकरी पा सके
सीएम ने कहा की हमारी सरकार पहाड़िया जाती को दो प्रतिशत आरक्षण दिया है ताकि पहाड़ियासमाज पिछड़ेपन से उभर सके सीएम रघुवर दास ने कहा कि लिटटीपाडा विधानसभा को गोद लिये है. यही वजह है कि बार बार लिटटीपाडा आते है. लिटटीपाड़ा प्रखंड़ के गोपीकांदर,अमड़ापाड़ा,लिटटीपाड़ा औरहिरणपुर को गोद लिया गया और विकास को नई गाथा लिखा जायेगा उन्होने कहा कि 15-20 अप्रैल के बाद आकर जलापुर्ति योजना,डाकिया योजना का शुरुआत करेंगे.....
उन्होने झामुमो पर वार करते हुए कहा कि आदिम जनजाति औरआदिवासी को झामुमो पिछड़पन का शिकार बना दिया है.....चालीस साल तक वोट लेने के बाद भी विकास नहीं किया सीएम ने कहा कि झामुमो नोट देकरवोट ले लेता है और आदिवासी,पहाडिया को उनके बदहाल अवस्था में छोड़ देताहै यही वजह है कि पहाडिया जनजाति विलुप्त होती जा रही है.
वहीं भाजपाके प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलवा ने कहा कि प्रधानमंत्री का कार्यक्रम साहेबगंज है भाजपा के लोग वहां चले जायेंगे और झामुमो वाले गांव गांवमें घुस कर नोट बांटेंगे इसलिए लोगो को जागरूक होना है बहकावे में नही आना है ..
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.