Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Tue ,04 Apr 2017 07:04:05 pm |
समाचार नाऊ ब्यूरो - चौकिये नही ...कटिहार सीमांचल का पिछड़ा इलाका कहलाता है..आये दिन इलाके की बेटियां-युवतियां और बच्चियां ट्रैफिकिंग का शिकार हुआ करती है..सीमांचल इलाके के दलाल सक्रिय होकर अशिक्षित महिलाओं को किसी न किसी तरीके का लोभ देकर इन मासूमों को अपने जाल में फंसा लेते हैं..और चंद रुपयों की खातिर मानव तस्करी के उस दलदल में फेंक देते हैं..जिससे फिर कभी वो बाहर नही निकल सकती..या पीड़िता जबतक उस दलदल से बाहर निकलती या निकलना चाहती तबतक सबकुछ खत्म हो चुका होता है..
एक ऐसा ही मामला सामने आया है कटिहार के फलका प्रखड के बभनी गाँव मे..अपने गाँव मे महिला शीला अपने माँ-बाप के साथ गरीबी में गुजर बसर कर रही थी..दलाल महिला और दामाद ने मिलकर सोनम को गरीबी से उबरने का हवाला और फिर से दूसरे पैसे वाले लड़के से शादी का सब्जबाग दिखा कर गुजरात के राजस्थान(भरतपुर) में उन जिस्म के दरिंदो के हाथों बेच दिया..वो भी 80 हजार रुपये में..
अपनी बेटी को भगा कर ले जाने का मामला कुछ महीनों पूर्व शीला के माता-पिता ने फलका थाने में दर्ज करवाया था..लेकिन आजतक न तो पीड़िता सोनम अपने घर वापस आई..और न ही सोनम को बरामद करने के लिए कोई पुलिसिया कारवाई हुई..
वहीँ इस पुरे मामले में पुलिस के कामों पर भी सवाल उठ रहे हैं ,पुलिस ने जो रिपोर्ट तैयार किया है उसमे गाँव के सरपंच द्धारा लड़की कहाँ रह रही है इसकी जांच के लिए भेज गया था ,लेकिन सरपंच साहब कहते हैं वो कभी लड़की से माइन या फिर राजस्थान जैसे जगह गए ही नहीं ,गाँव में पंचायत भी हुई थी जिसमे आरोपी ने स्वीकार भी किया था की उसने लड़की को राजस्थान में जाकर बेच दिया है।
इस बाबत जब कटिहार के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से पूछा गया तो..इन्होंने कहा कि कुछ दिन पूर्व लड़की को भगा कर ले जाने का मामला दर्ज किया गया था..अनुसन्धान चल रही है..लेकिन अब तक उसे वापस नही लाया गया है..हां पुलिस को जानकारी जरूर है कि शीला गुजरात मे रह रही है..पुलिस के द्वारा शीला को वापस अबतक नही लाये जाने और अबतक कोई ठोस निर्णय नही लिए जाने पर पुलिस की हुई चूक पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने स्वीकार किया कि अनुसंधान में ये बात सामने आई है कि शीला गुजरात मे कही रह रही है और अब शीला की बरामदगी के लिए पुलिस टीम को गुजरात भेजा जा रहा है..फिर अनुसंधान में जो भी बाते सामने आएगी कानूनी कारवाई की जाएगी ..पूर्व में मामले को दर्ज और अबतक कोई कारवाई नही होना..अब पुलिस इसमें भी अनुसंधान की बात बताती है..
अगर कटिहार जिले की पुलिस का रवैया ऐसा ही रहा तो कटिहार क्या पूरा सीमांचल में बेटियों को बेचने का उद्योग चलता रहेगा..बेटियां बिकती रहेगी और मामला कागज के पन्नो में दर्ज होता रहेगा..अब इंतजार है शीला के इस गरीब माँ-बाप को अपने बेटी के वापस आने का....जहां शीला का मासूम बच्चा भी अपनी माँ के लिए बेसब्री से कर रहा है इंतजार
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.