Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Mon ,03 Apr 2017 07:04:01 pm |
समाचार नाऊ ब्यूरो - राष्ट्रपित प्रणब मुखर्जी ने रविवार को रांची के ओल्ड टाउन हॉल परिसर में आयोजित समारोह के दौरान हज हाउस और रवींद्र भवन का ऑनलाइन शिलान्यास किया. समारोह में राज्यपाल द्रौपदी मुरमू, मुख्यमंत्री रघुवर दास समेत तमाम मंत्री, सांसद और विधायक भी मौजूद थे. समारोह को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि हज हाउस व रवींद्र भवन झारखंडवासियों के लिए सौगात है. इसका शिलान्यास राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के हाथों होना पूरे झारखंड के लिए गर्व की बात है.
रांची : ओल्ड टाउन हॉल परिसर में आयोजित समारोह में राज्यपाल द्रौपदी मुरमू ने कहा झारखंड प्रगति की ओर अग्रसर है. हाल ही में झारखंड में मोमेंटम झारखंड-2017 का आयोजन हुआ, जो राज्य में निवेश और रोजगार की दिशा में एक प्रयास था.
राज्यपाल ने कहा कि झारखंड में सभी जाति, धर्म व समुदाय के लोगों का पूर्ण विकास हो और उनकी आवश्यकताओं की पूर्ति हो, इसको लेकर सजगतापूर्वक कार्य किया जा रहा है. इसी का परिणाम है कि आज हज हाउस व रवींद्र भवन की आधारशिला रखी गयी. उन्होंने कहा कि हज हाउस के निर्माण से हज पर जाने वाले हज यात्रियों को बेहतर लाभ मिलेगा. पूर्व में भी हज हाउस का निर्माण कराया गया था लेकिन, भवन अनुकूल नहीं था. आशा है कि इस बार अनुकूल व बेहतर भवन का निर्माण होगा. इस कार्य में हज कमेटी का भी पूरा सहयोग मिले.
उन्हाेंने कहा कि झारखंड की संस्कृति अत्यंत ही समृद्ध है. यहां विभिन्न जनजाति संस्कृति, गायन व नृत्य की चर्चा होती है. इसी में बांग्ला संस्कृति भी शामिल है. यह संस्कृति व भाषा कितनी समृद्ध है, इसका वर्णन नहीं किया जा सकता. बांग्ला संस्कृति अक्षुण्ण रहे, इसको देखते हुए आज रवींद्र भवन का शिलान्यास हुआ. हमारी यह मंशा है कि यह भवन कला व संस्कृति प्रेमियों के लिए अहम रहे. आशा है कि दोनों भवनों का शीघ्र व बेहतर निर्माण होगा.
ड्रेस कोड में थे अधिकारी : समारोह को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रही. जिला के अधिकारी भी मुस्तैद थे. समारोह स्थल में प्रवेश के लिये दो द्वार थे. गेट नंबर एक केवल वीआइपी व वीवीआइपी के प्रवेश के लिए था. वहीं, गेट नंबर दो सांसदों, विधायकों व मीडिया सदस्य के प्रवेश के लिए था. गेट नंबर एक में सभी जिला के अधिकारियों की भी तैनाती थी. जिला के सभी अधिकारियों का ड्रेस कोड भी था. सभी अधिकारी सफेद शर्ट व काले पैंट में थे.
रांची. शिन्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि हमने जो वादा किया, उसे पूरा किया. पिछले साल यह घोषणा बंग साहित्य सम्मेलन में की थी. हमने महसूस किया कि अन्य राज्यों की तरह झारखंड में भी रवींद्र भवन हो.
मुख्यमंत्री ने कहा : जहां हमारे बंगाली समाज व बांग्ला भाषा-भाषी के लोग रहते हैं. ऐसे समय में संस्कृति जो हमारी पहचान है, इसी उद्देश्य से आज रवींद्र भवन का शिलान्यास हो रहा है. सबका विकास, सबका साथ और सबके साथ न्याय की मंशा लिये राज्य सरकार कार्य कर रही है.
इसी का नतीजा है कि हज हाउस का भी शिलान्यास हुआ. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार व भारत सरकार ने मिल कर राज्य की जनता की जो अाकांक्षाएं हैं और जो आशाएं हैं, उसे पूरा करेगी. सरकार सबका साथ सबका विकास करना चाहती है पर तुष्टिकरण किसी का नहीं चाहती है. इसी को ध्यान में रखते हुए हज हाउस के निर्माण का निर्णय लिया गया. उन्होंने कहा कि पीएम का सपना है कि नौजवानों के हाथ में हुनर देने की इसी कड़ी में देवघर में मोटर ट्रेनिंग स्कूल खोला जा रहा है. टीम इंडिया को टीम झारखंड सहयोग कर रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रपति का झारखंड से लगाव है इसलिए वे बार-बार यहां आते हैं. सीएम ने कहा कि झारखंड देश का समृद्ध राज्य है पर यहां के लोग गरीब हैं. केंद्र सरकार के साथ इसे भी दूर करने का काम किया जा रहा है. सीएम ने कहा कि राज्य सरकार का एक ही मंत्र विकास और तेजी से विकास है.
समय से पूरा होगा दोनों भवनों का निर्माण कार्य
शिन्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने विश्वास दिलाया है कि रवींद्र भवन व हज हाउस का निर्माण कार्य समय से पूरे किये जायेंगे. दोनों भवनों का निर्माण गुणवत्तापूर्ण होगा.
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि राज्य सरकार ने युवाओं को हुनरमंद बनाने का भी बीड़ा उठाया है. राज्य के 54 हजार लोगों का कौशल विकास का प्रशिक्षण देने का कार्य किया जा रहा है. जबकि, 6700 युवाओं का नियोजन भी हो चुका है. यही नहीं, राज्य में आवासीय विहीन लोगों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना को भी धरातल पर लाने का कार्य किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि सीएम का कुशल नेतृत्व राज्य के विकास में मील का पत्थर साबित हो रहा है. ये झारखंड की जनता के लिए सौभाग्य की बात है कि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के हाथों दो भवनों का शिलान्यास किया गया. वहीं, नगर विकास सचिव अरुण कुमार सिंह ने कहा कि 155 करोड़ की लागत से बनने वाले रवींद्र भवन को दो साल में तैयार कर लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि रांची को स्मार्ट सिटी बनाने का काम भी चल रहा है. नयी स्मार्ट सिटी में हर तरह की सुविधाएं होंगी. इसके पूर्व स्वागत भाषण देते हुए नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह ने कहा कि दो साल में नगर विकास विभाग ने काफी उपलब्धि हासिल की है. इसके पूर्व नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने राष्ट्रपति को मोमेंटो देकर सम्मानित किया.
राष्ट्रपति एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर से गये देवघर, बाबा मंदिर में की षोडशोपचार पूजा
रांची/ देवघर. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी रविवार को रांची से देवघर के लिए रवाना हुए. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर से सुबह 11.07 बजे रवाना हुए. उनके साथ राज्यपाल द्रौपदी मुरमू, प्रधान सचिव गृह विभाग एसकेजी रहाटे सहित अन्य आला अधिकारी भी थे. एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति के प्रस्थान को लेकर सुबह से ही सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था थी. राष्ट्रपति दोपहर 12 बजे बाबा मंदिर पहुंचे. यहां पंडा धर्मरक्षिणी सभा ने बुके देकर उनका स्वागत किया. उसके बाद राष्ट्रपति सीधे बाबा मंदिर के गर्भ गृह गये. गर्भ गृह में उनके पुश्तैनी पुरोहित विनोद झा ने संकल्प कराया. उसके उपरांत पांच वैदिक पंडितों ने षोडशोपचार पूजा प्रारंभ कराया. अंत में प्रशासनिक भवन के विश्राम गृह में बाबा मंदिर व श्राइन बोर्ड की ओर से डीसी अरवा राजकमल व पूर्व मंत्री केएन झा ने राष्ट्रपति को चांदी से बना मोमेंटो प्रदान किया.
राष्ट्रपति ने देवघर से ऑनलाइन किया मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर का शिलान्यास
रांची. सीसीएल गांधीनगर अस्पताल के पीछे मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर का ऑनलाइन शिलान्यास रविवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने देवघर से किया. इसका निर्माण 3.5 एकड़ जमीन पर किया जायेगा.
सीसीएल सीएमडी गोपाल सिंह ने बताया कि मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर का निर्माण और संचालन सीसीएल करेगा. भारत सरकार के कौशल विकास कार्यक्रम के तहत सीसीएल को यह योजना मिली है. निर्माण के बाद पहले चरण में सीसीएल-बीसीसीएल की परियोजनाओं से प्रभावितों के परिजनों का नामांकन होगा. दूसरे चरण में अन्य युवाओं को इसका लाभ दिया जायेगा. केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत ने कहा कि ट्रेनिंग सेंटर के जरिये प्रशिक्षण प्राप्त कर युवाओं को मोटर ड्राइविंग का प्रशिक्षण दिया जायेगा. मौके पर सांसद (राज्यसभा) महेश पोद्दार, सांसद रामटहल चौधरी आदि मौजूद थे.
डॉन बॉस्को इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग सेंटर कोकर में प्रधानमंत्री कौशल केंद्र का उदघाटन
रांची. राष्ट्रपति ने डॉन बॉस्को इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग सेंटर कोकर के प्रधानमंत्री कौशल केंद्र का देवघर से ऑनलाइन उदघाटन किया. सेंटर में इसका जीवंत प्रसारण किया गया. सांसद रामटहल चौधरी व कांके के विधायक डॉ जीतूचरण राम ने इस केंद्र का उदघाटन किया़ सांसद ने कहा कि सिर्फ पढ़-लिख जाने से नौकरी नहीं मिलती. यहां के युवा बेरोजगार हैं. सबको नौकरी देना संभव नहीं, इसलिए प्रधानमंत्री ने कौशल देन की बात सोची. शिक्षा के विकास में मिशन का अहम योगदान रहा है.
मन लगा कर सीखेंगे, तो फायदा मिलेगा. विधायक डॉ जीतूचरण राम ने कहा कि कौशल के बिना लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकते. डॉन बॉस्को टेक सोसाइटी के कार्यकारी अध्यक्ष फादर एएम जोसफ ने बताया कि डॉन बॉस्को टेक सोसाइटी द्वारा देश भर में 400 कौशल प्रशिक्षण केंद्र चलाये जा रहे हैं. हजारीबाग, कोडरमा, लोहरदगा व रामगढ़ में भी केंद्र खोले जायेंगे़
रवींद्र भवन स्टेट
अॉफ आर्ट बनेगा
टाउन हॉल को तोड़कर उसकी जगह पर 155.52 करोड़ की लागत से रवींद्र भवन का निर्माण हो रहा है. रामकृपाल कंस्ट्रक्शन कंपनी को यह काम 24 माह में पूरा करना है. रवींद्र भवन का क्षेत्रफल एक लाख 24 हजार 190 वर्गमीटर होगा. यह जी प्लस थ्री भवन होगा, जिसमें 1500 सीट का एक मल्टीपरपस हॉल होगा. 1500 की क्षमता का एक अॉडिटोरियोम होगा. 50-50 सीटों की क्षमता वाले चार-चार मीटिंग हॉल भी होंगे. 20 गेस्ट रूम बनाये जायेंगे.
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.