top banner

Breaking News

गंगा नदी खतरे के निशान के ऊपर, पटना में बाढ़ का खतरा बिहार में बाढ़- 4 किमी नांव की डोली बना अपनी दुल्हन लेने पहुंचा लड़का चिराग को छोड़कर गए लोगों का नहीं है कोई जनाधार- कांग्रेस सुशांत मामले को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव का बयान, राजगीर मेंं बनने वाली फिल्म सिटी का नाम हो सुश बिहार में बाढ़ से 22 जिलों की हालत बदहाल, 82 लाख लोग हुए हैं प्रभावित सुशांत सिंह मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश, सीबीआई करेगी मामले की जांच नीतीश कुमार ने दिया शिक्षकों को तोहफा, पूरे बिहार में कहीं भी ले सकते हैं तबादला नीतीश सरकार ने नियोजित शिक्षकों की नई सेवा शर्त लागू कर खेला 'मास्टर स्ट्रॉक' MenstrualHygieneDay पर जागरूकता के लिए उठाए जा रहे कदम, पर कम नहीं आलोचनाओं का जोर जद (यू0)- दलित-महादलित प्रकोष्ठ की राज्य कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक गया में युवती से बलात्कार के बाद हत्या नियोजित शिक्षकों ने कहा जल्द उनकी मांगें पूरी नहीं तो आंदोलन आंगनवाड़ी सेविका-सहायिका का हड़ताल काफी दुखद- कृष्ण नंदन वर्मा मोतिहारी- २०१९ की चुनाव तैयारी में जुटा जिला प्रशासन रामगढ़- पतरातू डैम परिसर में अवैध पार्किंग टिकट के नाम पे वसूली


छत्तीसगढ के महालेखाकार रिपोर्ट पर कांग्रेस ने रमण सिंह पर लगाए गंभीर आरोप

By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Fri ,31 Mar 2017 08:03:38 pm |


समाचार नाऊ ब्यूरो - अभिषेक मनु सिंघवी ने पत्रकारों को संबोधित करते कहा कि आज हम आपका ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं- छत्तीसगढ़ के विषय में जहाँ CAG की एक बड़ी दुखभरी रिपोर्ट आई है जिसका संबंध है कृषि और ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि विकास के लिए जो योजना बनाई जाती है, खर्चे तय किए जाते हैं, उसके विषय में CAG ने छत्तीसगढ़ के बारे में अपनी रिपोर्ट में लिखा है और छत्तीसगढ़ विधानसभा में औपचारिक रुप से प्रकाशित हुई है।

 

 इस रिपोर्ट में कहा गया है कि लगभग हजार करोड़ से ज्यादा का व्यर्थ का व्यय किया गया है। Anicuts अर्थात् छोटे बांध जिससे सिंचाई और भूमिगत जल को बढ़ाने के विषय में नियत लक्ष्य की तुलना में 100 की जगह 30 प्रतिशत काम हुआ - ये CAG की प्रकाशित रिपोर्ट है। 1095 करोड़ का व्यर्थ खर्चा हुआ और ये काम, खर्चा, योजना बनाई गई बिना इसे ध्यान में रखे कि जमीन से संबंधित झगड़े पहले निपटाए जाने चाहिए थे, मुआवजा वाले मामले पहले निपटाए जाने चाहिए थे। कॉन्ट्रैक्टर के द्वारा दी गई समय सीमा के अंदर वो बहुत फीट होनी चाहिए थी। इन सब विषयों का उल्लंघन हुआ है। अंत में टिप्पणी करते हुए CAG ने कहा-

 

"Concerned Department neither resolved with these bottlenecks to ensure completion nor assessed the damage to old structures and foundations of the anicuts”.

 

 ये आखिरी वाक्य बड़ा मजाकिया भी है कि आपने हजार करोड़ तो खर्च किए और व्यर्थ खर्च किए। 30 प्रतिशत काम किया यानि 70 प्रतिशत काम नहीं किया। लेकिन इन सब घपलों के साथ-साथ जो पुराने Anicuts या छोटे बांध थे जो कृषि और सिंचाई के लिए महत्वपूर्ण होते हैं, उनको नुकसान पहुंचाया और जो पुराने स्ट्रक्चर थे उनको भी क्षतिग्रस्त किया।

 

 इसके बाद उन्होंने कहा है- पानी के विषय में जो एक नीति होती है और योजना होती है उसमें भी घपला हुआ है। बार-बार दावा किया मोदी सरकार ने प्रदेशों के विषय में कि हमने जमीन का पानी रिचार्ज किया, जिसको ग्राउंड वॉटर रिचार्ज कहते हैं।

 

 CAG कहता है कि हमने 72 सैंपल उठाए हैं। 72 में से लगभग 48 में कोई ग्राउंड वॉटर रिचार्ज में बढ़ोतरी नहीं पाया गया। यानि कि 80 या 75 प्रतिशत में ग्राउंड वॉटर रिचार्ज का दावा झूठा निकला। 80 प्रतिशत में Irrigation उपलब्ध नहीं था। मैं बाकि CAG की टिप्पणी के विषयों की बात नहीं कर रहा - गुणवत्ता कार्यक्रम था, मेडिकल एजूकेशन का था, उसमें बहुत सारी असफलताएं बताई, CAG ने छत्तीसगढ़ में। मैं उन सब मुद्दों में नहीं जा रहा हूं। असली बात ये है कि CAG ने खुलासा किया है छत्तीसगढ़ के कई ऐसे दांवों के विषय में। आपने पहले भी और मुद्दे देखे हैं वहाँ पर लेकिन हमें पूरी निराशा इसलिए है कि उसके उपर कोई ठोस कदम उठाना सिवाए जुमलों और दावों के, और कुछ नहीं हुआ।

 

 यहाँ 3 बातें महत्वपूर्ण हैं। ये मूलत: ग्रामीण क्षेत्र हैं अर्थात् ये गरीबों फायदे के लिए हैं। यह एक सूखा प्रदेश है, गर्मी बहुत पड़ती है। Irrigation में हजार करोड़ व्यर्थ में खर्च होना, पुराने बांधों को खराब करना और जितने भी मुद्दे होने चाहिएँ उनका पहले से बगैर आकलन किए ग्राउंड वॉटर रिटार्ज के विषय में बनाए गए सारी योजनाएं कागजी निकले और साथ ही जो दावे किए वो झूठे साबित हुए।

 

 एक और संबंधित मुद्दा है केन्रीए य मंत्री श्री एस.पी.सिंह के सचिव के उपर ED अटैचमेंट नोटिस भेजे जाने का, जिसमें प्रश्न उठता है कि इसके लिए जवाबदेह कौन है? एक सचिव जो श्री वी.के सिंह के इतने निकट माने जाते हैं, जो जाने-माने सचिव रहे हैं श्री एस.पी.सिंह, उनको लगभग 21 करोड़ से ज्यादा के लिए ED ने अटैचमेंच का नोटिस भेजा है। तो किसी रुप से पूछताछ के विषय में, विचार-विमर्श के विषय में मंत्रीमहोदय को नोटिस भी नहीं गया है। क्या उनके सचिव श्री एस.पी.सिंह के पास इतनी बड़ी राशी का, जो लिखित ED का नोटिस है, उनके पास इतनी बड़ी राशी मिलना और उनके मंत्री महोदय हैं, निकटतम महानुभाव हैं, उनको एक सूचना के आधार पर भी प्रश्न-उत्तर के आधार पर या नोटिस के आधार पर बुलाया तक नहीं गया, क्या ये आपको संभव लगता है? ED के नोटिस में उनके सचिव को लिखा गया है कि हम 22 करोड़ के विषय में ये अटैचमेंट नोटिस दे रहे हैं। हमारा प्रश्न है कि पूछताछ क्यों नहीं की?

 

 वास्तव में ये कार्यक्षेत्र हैं, आर्मी - रक्षा मंत्रालय का। क्या इससे इनके महानुभाव का कोई संबंध नहीं है और क्या आप,हम और ED समझता है कि ये व्यक्ति इतने प्रभावशाली हैं इस वर्ग, विषय में कि बिना किसी प्रभाव के, बिना किसी प्रोटेक्शन के ऐसा हुआ? मैं समझता हूं कि ये बहुत अजीबो-गरीब है कि कोई तहकीकात नहीं हुई



Related News


देश में कोरोना की दूसरी लहर, 80 प्रतिशत संक्रमितों में

होली में केमिकल वाले रंगों से परहेज जरूरी, कलर छुड़ाने

MenstrualHygieneDay पर जागरूकता के लिए उठाए जा रहे कदम, पर

राष्ट्र निर्माण में राष्ट्रीय कैडेट कोर के कैडेटों की

अच्छे स्वास्थ्य के लिए सबसे आवश्यक है पौष्टिक भोजन- PM

भारत ने जैव विविधता सम्‍मेलन (सीबीडी) को छठी राष्‍ट्रीय रिपोर्ट

अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन किया

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 2019 सीजन के लिए खोपरा के न्‍यूनतम

दिल्ली को वायु एवं जल प्रदूषण से मुक्त करने के

आंध्र प्रदेश के वाईएसआर कडप्पा जिले में इस्पात संयंत्र की

केन्द्र ने प्याज किसानों के लिए निर्यात प्रोत्साहन को दोगुना

भाजपा एक बार फिर मंदिर मंत्र के भरोसे फतेह की

Follow Us :

All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com