Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Fri ,31 Mar 2017 05:03:54 pm |
समाचार नाऊ ब्यूरो रांची : सुप्रीम कोर्ट ने एक अप्रैल से बीएस-3 गाड़ियों की बिक्री पर रोक लगा दी है. 31 मार्च तक ही बीएस-3 गाड़ियों की बिक्री व रजिस्ट्रेशन होगा. एक अप्रैल से बीएस-3 गाड़ियों की बिक्री नहीं होगी. लिहाजा गुरुवार को झारखंड के ऑटो बाजार गुलजार रहा. झारखंड में कुल 3265 वाहन बिके. वहीं एक दिन में सिर्फ रांची में 780 से अधिक बाइक व स्कूटर बिक गये. लगभग 3.90 करोड़ रुपये की बिक्री हो गयी.
तकरीबन 12.82 करोड़ रुपये से अधिक के वाहन बिके. एक ओर कंपनियां आकर्षक स्कीम देकर जहां बीएस-3 मॉडलों के स्टॉक खत्म करने में जुटी हुई थी, वहीं आम ग्राहक इस ऑफर का फायदा उठाने में लगे थे. सुबह से ही वाहन डीलरों के यहां ग्राहकों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गयी थी. सबसे अधिक भीड़ हीरो मोटोकॉर्प व होंडा के शो रूमों में देखने को मिली. प्रेमसंस होंडा में दोपहर तीन बजे तक बीएस-3 मॉडल का स्टॉक खत्म हो चुके थे.
कैश डिस्काउंट के साथ इंश्योरेंस फ्री : कैश डिस्काउंट के अलावा इंश्योरेंस फ्री भी कई कंपनियों ग्राहकों को दे रही है. जिन लोगों को भी इस ऑफर का पता चला, वे शो रूम की ओर चल दिये. किसी ने फाइनांस से गाड़ी ली, तो किसी ने नकद खरीदारी की.
आपके पास है अच्छा मौका : अगर आप बाइक या स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए अच्छा मौका है. शुक्रवार तक आप सस्ते दामों पर इनकी खरीदारी कर सकते हैं. हीरो मोटोकॉर्प, हीरो, सुजूकी, बजाज ऑटो, यामाहा के विभिन्न मॉडलों पर 22,000 रुपये तक की छूट है. वहीं पैसेंजर व कॉमर्शियल वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा के चुनिंदा मॉडलों पर 70,000 रुपये की छूट दे रहे हैं. यह छूट कंपनियों की बीएस-3 मॉडलों पर लागू है.
यह होगा असर : ऑटो कंपनियों के संगठन सियाम की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में बीएस-3 मॉडल वाले वाहन करीब 8.70 लाख हैं. इनमें छह लाख से ज्यादा टू-व्हीलर्स हैं. झारखंड में लगभग 50,000 से अधिक दो पहिया वाहनों के स्टॉक बचे हैं. बैन लगने से झारखंड के टू व्हीलर्स इंडस्ट्री को लगभग 250 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हो सकता है. रांची में अकेले विभिन्न कंपनियों के 20 से अधिक डीलर हैं.
डीलर हैं परेशान, कैसे होगी भरपाई :
कंपनियों ने आनन-फानन में भले ही बंपर डिस्काउंट की घोषणा कर दी, लेकिन कंपनियों के डीलर इस बात से परेशान हैं कि आखिर हो रहे नुकसान की भरपाई कौन करेगा. उन्हें आशंका है कि इस नुकसान को खुद वहन करना होगा.
यह है ऑफर :
हीरो : कंपनी के सभी मोटरसाइकिल पर 5,000 से लेकर 7,500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. वहीं स्कूटर पर 12,500 रुपये की छूट है. इसके अलावा इंश्योरेंस फ्री का भी ऑफर दिया जा रहा है. चारों डीलरशिप ने एक दिन में 415 से अधिक बाइक व स्कूटर की बिक्री की है.
होंडा : एक्टिवा, एक्टिवा 125, एक्टिवा-आइ, एवियेटर डियो पर 13,500 रुपये की छूट है. वहीं साइन, साइन एसपी, ड्रीम युगा, ड्रीम नियो, सीबी 110, लीवो पर 18,500 रुपये और सीबीआइ 150, सीबीआर 250 पर 22,000 रुपये की छूट दी जा रही है. साथ ही सोने का सिक्का भी दिया जा रहा है. होंडा नवी पर 20,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसका एक्स शोरूम कीमत 41,566 रुपये है. प्रेमसंस होंडा के प्रोपराइटर पुनीत कुमार पोद्दार ने कहा कि गुरुवार को रांची के शोरूम से लगभग 250 वाहनों की बिक्री हुई. दोपहर तीन बजे तक बीएस-3 मॉडल का स्टॉक खत्म हो गया.
टीवीएस : कंपनी के सभी बाइक और स्कूटर पर 5,000 रुपये की नकद छूट है. वहीं मोपेड पर 2,500 रुपये की छूट है. कंपनी के दोनों डीलरशिप में लगभग 50 बाइक व स्कूटर की बिक्री हुई.
बजाज : कंपनी की ओर से बजाज पल्सर 150 मॉडल पर 7,000 रुपये, प्लेटिना और डिस्कवर पर 5,000 रुपये की नकद छूट मिल रही है. गुरुवार को कुल 45 से अधिक वाहन बिके.
सुजूकी : बीएस-3 मॉडल में एक्सेस, जिक्सर, हयाते एवं लेट्स पर 10,000 रुपये की नकद छूट है. यह ऑफर कंपनी की ओर से विलंब से मिलने के कारण बिक्री में तेजी खासी नहीं दिखी.
यामाहा : एफजेड व फैसिनो पर 3,000-3,000 रुपये की नकद छूट है. शोरूमों में इनक्वायरी में लोग अधिक संख्या में पहुंचें, लेकिन खास छूट नहीं मिलने के कारण लोगों ने दिलचस्पी नहीं दिखायी.
महिंद्रा : कंपनी बोलेरो पर 55,000 रुपये से 70,000 रुपये की छूट दे रही है. वहीं बोलेरो पिकअप पर 40,000 रुपये, इंपीरियो पर 35,000 रुपये, अल्फा ऑटो पर 20,000 रुपये एवं महिंद्रा सुप्रो पर 20,000 पर छूट दे रही है.
रांची में इन वाहनों की हुई बिक्री :
हीरो मोटोकॉर्प 415
होंडा 270
बजाज 45
टीवीएस 50
अन्य 50
जिलों का आंकड़ा :
रांची 780
धनबाद 950
देवघर 550
चतरा 60
लातेहार 100
गुमला 33
रामगढ़ 412
पलामू 150
सिमडेगा 80
गढ़वा 50
कोडरमा 100
कुल वाहन 3265
प्रदूषण नियंत्रण के लिए बीएस-4 नॉर्म्स होगा लागू
सरकार ने पहली अप्रैल से सभी तरह के वाहनों के लिए प्रदूषण नियंत्रण के बीएस-4 नॉर्म्स लागू करने का फैसला किया था. ऑटो कंपनियों के संगठन सियाम ने कोर्ट से एक अप्रैल के बाद भी बीएस-3 गाड़ियों की बिक्री जारी रखने की इजाजत मांगी थी. ऑटो कंपनियों का तर्क था कि बीएस-2 व बीएस-3 लागू होते वक्त भी उन्हें पुरानी गाड़ियों का स्टॉक क्लियर करने का समय मिला था. लिहाजा बीएस-3 स्टॉक बेचने के लिए आठ महीने तक की मोहलत मिले. इस पर कोर्ट ने कहा कि जब कंपनियों को एक अप्रैल की डेडलाइन पहले ही मालूम थी, तो और वक्त क्यों मिले.
देश में करीब 8.70 लाख वाहन
- इस मॉडल के देश में तकरीबन 8.70 लाख वाहन हैं, जिनमें 6.71 लाख दोपहिया वाहन हैं. शेष मालवाहक वाहन समेत अन्य वाहन शामिल हैं. बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, अगर इस मॉडल के वाहन 31 मार्च तक नहीं बिकते हैं तो फिर कंपनियां देश के बाहर बेचने की प्लानिंग कर सकती हैं.
ग्राहकों को नहीं होगी परेशानी
- सुप्रीम कोर्ट का फैसला एक अप्रैल से प्रभावी होगा. अर्थात 31 मार्च तक अगर वाहन खरीद की बिलिंग हुई है, तो रजिस्ट्रेशन में कोई परेशानी नहीं होगी.
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.