Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Thu ,30 Mar 2017 08:03:08 pm | Updated Date: Thu ,30 Mar 2017 08:03:10 pm
समाचार नाऊ ब्यूरो - झारखण्ड की प्रकृति पर्व सरहुल के मौके पर राज्य भर के साथ साथ राजधानी रांची मेंविशाल शोभा यात्रा आदिवासी समुदाय के द्वारा निकाली गई .... हजारो की संख्या में मुख्यता आदिवासी समुदाय के लोग पारंपरिक नृत्य और गीत पर झूमते नज़र आये .... सरहुल झारखण्ड के जनजातिय समुदाय का यह सबसे बड़ा पर्व है जिसमे सखुवा के फुल की प्रधानता है जिसे विधि विधान से पूजा कर लोग समृधि की कामना करते है .... इस शोभा यात्रा में ख़ास बात यह रही की आदिवासी समुदाय के लोग राज्य सरकार द्वारा पारित cnt / spt एक्ट का विरोध भी करते नजर आये
GIRIDEESH- आदिवासी समाज द्वारा गुरुवार को धूम-धाम से सरहुल पर्व मनाया गया,बाहा पर्व को लेकर विभिन्न प्रखंडों से आदिवासी समाज के लोग बस पड़ाव के निकट स्थित मांझीथान में जमा हुए,यहां जिला नायके द्वारा विधि विधान से पूजा की गई,पूजा के बाद पर्व की खुशी में लोगों ने गीत गाये,और मांदर की थाप पर नृत्य किए, वही पारसनाथ पहाड़ की तलहटी क्षेत्र में मरांग बुरु पुत्रीगढ़ सरना समिति के द्वारा आयोजित सरहुल पर्व में सेकड़ो युवक और युवतियो ने मंदार की थाप पर सभी दर्शको को अपनी नृत्य कीओर आकर्षित कर दिया
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.