Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Thu ,30 Mar 2017 07:03:42 pm |
समाचार नाऊ ब्यूरो : आईपीएल टीम राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ भारत से कड़वाहट भरी टैस्ट सीरीज 1-2 से गंवा चुके हैं लेकिन उनका मानना है कि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और बाकी भारतीय खिलाड़ियों से इसका प्रोफेशनल संबंधों पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
स्मिथ को पुणे टीम ने धोनी को हटाकर नया कप्तान बनाया है। भारत और आस्ट्रेलिया की सीरीज हाल ही में समाप्त हुई जिसमें स्मिथ और भारतीय कप्तान विराट कोहली तथा अन्य खिलाड़ियों के बीच जमकर टकराव हुआ। अब आईपीएल का 10वां संस्करण 5 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है और स्मिथ पुणे की कप्तानी संभालने के लिए तैयार हो चुके हैं।
पुणे टीम के मालिक संजीव गोयनका, स्मिथ, आईपीएल 10 के सबसे महंगे खिलाड़ी इंगलैंड के बेन स्टोक्स और धर्मशाला में आखिरी टैस्ट में कप्तानी संभालकर भारत को सीरीज जीत दिलाने वाले अजिंक्या रहाणे गुरूवार को यहां पुणे टीम के संवाददाता सम्मेलन में मौजूद थे जिसमें धोनी से कप्तानी छीने जाने, प्रेस कांफ्रेंस में उनकी गैर मौजूदगी और टैस्ट सीरीज के दौरान कड़वाहट को लेकर अधिकतर सवाल दागे गए। विश्व के नंबर एक टैस्ट बल्लेबाज स्मिथ ने कहा कि जब से मुझे पुणे का कप्तान नियुक्त किया गया मेरा माही(धोनी) के साथ कई बार संदेशों का आदान प्रदान हो चुका है। वह भारत के सर्वश्रेष्ठ कप्तान रह चुके हैं और हमारी टीम के बहुमूल्य खिलाड़ी हैं। आईपीएल के दौरान उनकी बेशकीमती सलाह हमेशा हमारे काम आएगी। कप्तान बनने के बावजूद मेरे और माही के प्रोफेशनल संबंधों पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
स्मिथ ने साथ ही कहा कि जहां तक भारत के साथ टैस्ट सीरीज की कड़वाहट और सीरीज के बाद माफी मांगने का सवाल है तो मैं यही कहूंगा कि सीरीज समाप्त हो चुकी है, हम एक नए आईपीएल में उतरने जा रहे हैं और मैं इससे अधिक कुछ नहीं सोच रहा हूं।
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.