Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Thu ,30 Mar 2017 07:03:04 pm |
समाचार नाऊ ब्यूरो : शिवसेना ने एयरलाइन कंपनियों पर आरोप लगाया कि वह गुंडों की तरह व्यवहार कर रही है। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों को तो विमान में सवार होने दिया जा रहा है लेकिन आम लोगों पर प्रतिबंध थोप रही हैं। शिवसेना के सांसद रवींद्र गायकवाड़ पर एयरलाइन कंपनियों ने प्रतिबंध लगा दिया है। शिवसेना के सांसदों ने यात्रा प्रतिबंध के मुद्दे पर लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के साथ होने वाली बैठक से पहले कहा कि एयर इंडिया को सांसद से पहले माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि अभद्र व्यवहार पहले उन्होंने शुरू किया था।
पार्टी नेता संजय राउत ने संसद के बाहर संवाददाताओं से कहा कि गायकवाड़ ने क्या किया है? एयरलाइन कंपनियों को उनकी कुर्सी के नीचे क्या हो रहा है वह देखना चाहिए। जब उनसे पूछा गया कि सांसद पर उड़ान प्रतिबंध होना चाहिए, तो उन्होंने कहा कि उन पर उड़ान प्रतिबंध नहीं लगाया जाना चाहिए क्या वह आतंकवादी हैं। एयर इंडिया ने हाल ही में गायकवाड़ पर उसके एक कर्मचारी को कथित तौर पर चप्पल से मारने के कारण प्रतिबंध लगाया है।
राउत ने कहा कि बैठक के दौरान शिवसेना के सांसद अध्यक्ष को यह बताएंगे कि इस देश में अभी भी लोकतंत्र है और अगर यह तानाशाही जारी रही तो एक दिन ऐसा आएगा, जब ये एयरलाइन प्रधानमंत्री और लोकसभा अध्यक्ष को भी ले जाने से इंकार कर देंगे। शिवसेना के सांसद श्रीरंग बारने ने कहा कि दोनों तरफ के बयानों को इस मामले में सुना जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि गायकवाड़ ने जो गलती की, वह उसका समर्थन नहीं करते लेकिन सांसद होने के नाते उनके भी कुछ अधिकार हैं।
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.