Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Thu ,30 Mar 2017 07:03:14 pm |
समाचार नाऊ ब्यूरो महोबा: उत्तर प्रदेश में महोबा के कुलपहाड़ क्षेत्र में महाकौशल एक्सप्रेस के 8 डिब्बों के आज तड़के पटरी से उतर जाने के कारण 22 यात्री घायल हो गए। इस दुर्घटना में किसी यात्री की मृत्यु की सूचना नहीं हैं। उधर, पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने हादसे में 22 यात्रियों के घायल होने की पुष्टि की है।
हादसे में 100 से अधिक घायल
सिंह के अनुसार घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, हालांकि प्रत्यक्षदर्शियों ने घायलों की संख्या 100 से अधिक बताई है। हादसे की वजह से रेल यातायात बाधित हुआ है। उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 12189 महाकौशल एक्सप्रेस कि 8 डिब्बे महोबा कुलपहाड़ के बीच गेट नंबर 420 1250 किलोमीटर पर तड़के करीब 3 बजे बेपटरी हो गए। बेपटरी हुए डिब्बों में चार बी1-बी1- बी2 बी एक्स्ट्रा तथा एक स्लीपर और 2 सामान्य तथा एक एसएलआर शामिल है।
रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
मौके पर रेलवे और स्थानीय प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी पहुंच गए हैं। बचाव एवं राहत कार्य जारी है। रेलवे ने हेल्प लाइन नंबर जारी कर दिए है। हेल्पलाइन नम्बर झांसी 05101072 गवालियर 07511072 बांदा 055921072 है। गौरतलब है कि कुछ महीने पहले महोबा के पास स्थित कानपुर में इसी तरह के 2 हादसे हुए थे। दोनों में 150 से अधिक यात्रियों की मृत्यु हुई थी। कई घायल हुए थे। जांच में मामला आतंकवाद से जुड़ा पाया गया था। उन हादसों की तफ्तीश राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) भी कर रही है।
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.