Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Thu ,30 Mar 2017 06:03:53 pm |
समाचार नाऊ ब्यूरो - आर.एस.एस के राष्रीय कार्यकारिणी के सदस्य इंद्रेश कुमार ने कहा है की देश के ज्यादातर मुसलमान नही चाहते की रामजन्म भूमी पर मस्जिद बने क्योकि अगर वहाँ जो मस्जिद बनेगा वो नापाक होगा। वे आज रोहतास जिले के बिक्रमगंज में आर.एस.एस के हिंदू नव नर्ष उत्सव के अवसर पर बोल रहे थे। उन्होने कहा की देश में कुछ कट्टरपंथी तथा अलगाववादियो ने प्रपंच रच कर जनता को भ्रमित कर रही है। राष्ट्रपति के चुनाव के मुद्दे पर उन्होने ये भी कहा की आर.एस.एस छुआछुत से मुक्ति का आंदोलन है तथा समाज का किसी भी पंथ या जाति के लोग राष्ट्रपति बन सकते है। उन्होने अबैध बुचडखाना पर आजम से सवाल किया की वे बताये की उनकी सरकार बैध थी या अबैध। देश भर में अबैध बुचरखाने बंद हो रहे है उसकी शुरूआत यूपी से हो चुकी है
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.