Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Thu ,30 Mar 2017 06:03:39 pm |
समाचार नाऊ ब्यूरो - लिट्टीपाड़ा विधानसभा उपचुनाव को लेकर सियासी हलचले तेज हो गयी है। आज लिट्टीपाड़ा विधानसभा उपचुनाव को लेकर बीजेपी उम्मीदवार हेमलाल मुर्मू के समर्थन में नक्सल प्रभावित इलाकों में चुनावी सभा करने पहुँचे मुख्यमंत्री रघुवर दास ने न सिर्फ नक्सलियो को चुनौती दी बल्कि लिट्टीपाड़ा समेत पूरे संताल परगना से जेएमएम को उखाड़ फेकने की अपील की। दुमका के नक्सल प्रभावित गोपीकांदर के खरौनी बाजार और गोपीकांदर ब्लॉक मैदान समेत लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के आज चार इलाकों में चुनावी सभा के दौरान सीएम रघुवर दास ने सरकार की विकास उपलब्धियों को गिनाने के साथ ही लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र समेत पूरे संताल परगना के पिछड़ेपन के लिए जेएमएम को जिम्मेदार ठहराया। जेएमएम पर सीएम जमकर बरसे।
सीएम रघुवर दास ने कहा कि सोने की चम्मच में पैदा लेने वाला हेमंत सोरेन ने अपने पिता शिबू सोरेन के जब सपनो को पूरा नहीं किया तो वह यहाँ की जनता की उम्मीदों को कैसा पूरा करेगा। उन्होंए कहा कि मैंने शिबू सोरेन का दूसरा बेटा होने का फर्ज निभाया। उन्होंने कहा कि जेएमएम ने सिर्फ परिवारवाद की राजनीति की। रघुवर दास ने नक्सलियो को चुनौती देते हुए उन्हें विकास के साथ जुड़कर समाज की मुख्यधारा में शामिल होने की अपील भी की। गौरतलब है कि लिट्टीपाड़ा उपचुनाव को लेकर राज्य की राजनीति गरमायी हुई है.
मुख्यमंत्री रघुवर दास के लिए यह चुनाव प्रतिष्ठा का विषय बन चुका है. बीजेपी की ओर से जहां हेमलाल मूर्मू मैदान में हैं, वहीं झामुमो ने साइमन मरांडी को अपना प्रत्याशी बनाया है। लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र जेएमएम का गढ़ माना जाता है क्योंकि जेएमएम ने लंबे समय तक यहाँ पारी खेली है। लिट्टीपाड़ा सीट झामुमो विधायक अनिल मूर्मू का आकास्मिक निधन हो जाने के बाद खाली हो गयी थी
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.