Breaking News

गंगा नदी खतरे के निशान के ऊपर, पटना में बाढ़ का खतरा बिहार में बाढ़- 4 किमी नांव की डोली बना अपनी दुल्हन लेने पहुंचा लड़का चिराग को छोड़कर गए लोगों का नहीं है कोई जनाधार- कांग्रेस सुशांत मामले को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव का बयान, राजगीर मेंं बनने वाली फिल्म सिटी का नाम हो सुश बिहार में बाढ़ से 22 जिलों की हालत बदहाल, 82 लाख लोग हुए हैं प्रभावित सुशांत सिंह मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश, सीबीआई करेगी मामले की जांच नीतीश कुमार ने दिया शिक्षकों को तोहफा, पूरे बिहार में कहीं भी ले सकते हैं तबादला नीतीश सरकार ने नियोजित शिक्षकों की नई सेवा शर्त लागू कर खेला 'मास्टर स्ट्रॉक' MenstrualHygieneDay पर जागरूकता के लिए उठाए जा रहे कदम, पर कम नहीं आलोचनाओं का जोर जद (यू0)- दलित-महादलित प्रकोष्ठ की राज्य कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक गया में युवती से बलात्कार के बाद हत्या नियोजित शिक्षकों ने कहा जल्द उनकी मांगें पूरी नहीं तो आंदोलन आंगनवाड़ी सेविका-सहायिका का हड़ताल काफी दुखद- कृष्ण नंदन वर्मा मोतिहारी- २०१९ की चुनाव तैयारी में जुटा जिला प्रशासन रामगढ़- पतरातू डैम परिसर में अवैध पार्किंग टिकट के नाम पे वसूली


महालेखाकार ने नीतीश के सात निश्चय पर उठाए सवाल- पैसों का हिसाब नहीं देने का आरोप

By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Mon ,27 Mar 2017 07:03:42 pm |


समाचार नाऊ ब्यूरो - सीएजी की रिपोर्ट के मुताबिक वर्तमान वित्तीय वर्ष में एक लाख 48 हजार 312 करोड़ में से पैंतीस हजार तेरह करोड़ का उपयोग सरकार ने नहीं किया। 24 हजार 455 करोड़ सरेंडर किया गया। 15,913 करोड़ रुपये अंतिम दिन में सरेंडर किये गये। 29,400 करोड़ के उपयोगिता प्रमाण पत्र मार्च 2016 तक जमा नहीं किये गए। 

पटना में वाहनों की संख्या में वृद्धि हुई है, जिससे पटना विश्व का छठा सबसे प्रदुषित शहर बन चुका है। 12,074 करोड़ के डीसी बिल समाहित नहीं किये गये। मुख्यमंत्री के सात निश्चय में से एक हर घर नल का जल कार्यक्रम पर भी सीएजी ने सवाल खड़े किए।

सीएजी की रिपोर्ट के मुताबिक मुख्यमंत्री के सात निश्चय के अंतर्गत अगले 5 वर्षों में हर घर नल का जल कार्यक्रम शुरू किया गया था और ग्रामीण बसावटों में पाइप से जलापूर्ति योजना शुरू किया जाना था। एक साल बीत जाने के बाद भी जलापूर्ति योजना को धरातल की सरजमीं पर लाने के लिए ढांचा विकसित नहीं किया जा सका।

बिहार में पाइप जल अच्छादन छह प्रतिशत है जबकि राष्ट्रीय औसत 41% प्रतिशत है। बिहार में 94 प्रतिशत घर नल के जल से वंचित हैं। आर्सेनिक फ्लोराइड से प्रभावित जनसंख्या को सुरक्षित पेयजल उपलब्ध करवाने में सरकार असफल रही। नतीजा यह हुआ कि 609 करोड़ रुपए खर्च करने के बाद भी 4.67 लाख लोग आर्सेनिक प्रभावित, 16.51 लाख फ्लोराइड प्रभावित और 79.06 लाख लोग आयरन युक्त पानी पीने को मजबूर हैं।

पटना विश्व के छठे प्रदुषित शहरों में शुमार है। पटना में वाहनों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि दर्ज की गई है। 1 अप्रैल 2011 को 2 लाख 34 हजार वाहन थे जो 31 मार्च 2016 तक बढ़कर 6,76,000 हो गए। नतीजा यह हुआ कि इंस्पायर रेबल सस्पेंडेड पार्टिकुलेट मैटर की प्रति घन मीटर 7 माइक्रोग्राम के मान सीमा के विरुद्ध कई अवसरों पर 280 माइक्रोग्राम प्रदूषण का स्तर पाया गया



Related News


बिहार में बाढ़- 4 किमी नांव की डोली बना अपनी

खरीफ विपणन सीजन 2020-21 के दौरान न्यूनतम समर्थन मूल्य

अपसी विभेद में उलझ गया है महागठबंधन

हाजीपुर से लोकसभा चुनाव नहीं लडूंगा - रामविलास

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड मामले में झूठ बोल रही है रक्षा

भाजपा- 2019 का चुनावी शंखनाद कई कमिटी में प्रमुख नियुक्त

2022 तक सभी के लिए आवास देना हमारा संकल्प है

100 दिनों में भी छह लाख से अधिक लोग प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री ने अंतरराष्‍ट्रीय चावल अनुसंधान संस्‍थान का परिसर राष्‍ट्र को

बाल यौन अपराध संरक्षण (पोक्‍सो) अधिनियम, 2012 में संशोधन की

राजस्थान विधान सभा चुनाव- हे किसान तेरी खुशी- वादो की

वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे में बिचौलिये मिशेल को भारत लाया गया

Follow Us :

All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com