Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Mon ,27 Mar 2017 09:03:52 am |
समाचार नाऊ ब्यूरो- पाकुड़ /के पाकुडिया में घर के मामले में गरीब असहाय लोगों के मुंह से यही निकलता है .घर के मामले में नसीब अपना अपना है...गरीबके नसीब में ताल और फुस का छत बना घर में रहने का लिखा है. सरकार के नुमाई दे प्रधानमंत्री आवास योजना घर वालों को दे रहा है. पाकुड़ के पाकुडिया प्रखड़ के जुगडिया गांव में दो ऐसी असहाय महिलाहै जो ताल के पत्ते और फुस के छत के नीचे गुजर बसर कर रहा है बरसातके दिनों में घर नदी बन जाता है मानु बीबी और फुलुसरी मरांडी दोनों पाकुडिया प्रखंड़ के जुडडिया गांव के रहने वाली है मानू बीबी की स्थिति इतनी खराब हो गयी है कि मांग के गुजर बसर कर रही है...जबकि फुलसरी मरांडी किसी के दर पर काम करती है और उम्र के हिसाब के से पैसा मिलता है...यानी काफी कम पैसा मिलता है
दोनों परिवार ने जब यह सुना था कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभमिलेगा तो काफी खुश हुई थी...सरकार के निर्देशा नुसार आधार कार्ड,बीपीएलकार्य समेत हर कागज और प्रमाण पत्र लेकर सरकारी कार्यालय का चक्कर दो वर्षो तक लगाई लेकिन निराश हाथ लगीअब तो भगवान को कहती है अपने घर बुला लो कष्ट सहा नहीं जाता है सरकारी पंचायत सेवक और अन्यकर्मीयों को टेबूल रिर्पोटिंग की खमियाजा भुगत रही है सरकार के डाटाएन्ट्री में नाम नहीं है...जिसके कारण जिला प्रशासन तोते की तरह रटा रटाया जबाब दे रहा है प्रधानमंत्री आवास योजना के सूची में गौर करे तो सेकड़ो ऐसे लोगों का नाम कट चुका है जो नियम के अनुरुप नहीं आते है सरकार के नियम कानून के मकड़जाल मे फंसा दोनों परिवार अपने जंग से हार चुका है आवास की आशा भी छोड़ चुका है देखने वाली बात होगी सरकार क्या इस गरीबों पर अपनी आख खोलती है......
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.