Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Mon ,27 Mar 2017 08:03:40 am |
धर्मशाला : ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने तीसरे सत्र की करिश्माई गेंदबाजी की. इससे ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को यहां दूसरा दिन अपने नाम कर लिया. भारत की चौथे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच की पहली पारी में बढ़त बनाने की उम्मीदों को झटका दिया. भारत ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक छह विकेटों पर 248 रन बनाये. वह ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 300 रनों से 52 रन पीछे है. आज का दिन आखिरी टेस्ट के लिए अहम है. आज मैच की दिशा और दशा दोनों तय हो जाएगा.
भारत ने आखिरी सत्र में 95 रन जोड़े, लेकिन इस बीच चार महत्वपूर्ण विकेट भी गंवाये. भारत की उम्मीद अब पिछले मैच के शतकवीर रिद्धिमान साहा (नाबाद दस) और रवींद्र जडेजा( नाबाद 16) पर टिकी है. अच्छी फार्म में चल रहे लोकेश राहुल (60) और भरोसेमंद चेतेश्वर पुजारा (57) के अर्धशतकों से भारत चाय के विश्राम तक दो विकेट पर 153 रन बनाकर बेहतर स्थिति में दिख रहा था, लेकिन इसके बाद लियोन का जादू चला और भारत ने तीसरे सत्र के शुरू में उसने पांच ओवर के अंदर दो विकेट गंवा दिये और इसके बाद भी स्थिति नहीं संभली.
* रहाणे-अश्विन ने किया संघर्ष
विकेटों के पतझड़ के बाद कप्तान अंजिक्य रहाणे (46) और रविचंद्रन अश्विन (30) ने कुछ देर तक उम्मीद जगायी, लेकिन इन दोनों के पांच रन के अंदर पवेलियन लौटने से भारत की पहली पारी में बढ़त हासिल करने की संभावना क्षीण पड़ गयी. रहाणे और अश्विन को भी लियोन ने ही आउट किया. वह अब तक 67 रन देकर चार विकेट ले चुके हैं. जोश हेजलवुड और पैट कमिन्स ने एक-एक विकेट लिया है. रांची टेस्ट में 202 रन की मैराथन पारी खेलने वाले पुजारा चाय के विश्राम के बाद पहले ओवर में ही पवेलियन लौट गये, जिससे भारत की बड़ी बढ़त की उम्मीदों को करारा झटका लगा.
* छह में से लियोन ने किया चार शिकार
मैच शुरू होने से पहले फास्ट बॉलर्स के लिए मददगार मानी जा रही धर्मशाला की इस पिच पर स्पिनर्स का बोलबाला रहा. पहले दिन शनिवार को भारत की ओर से कुलदीप छाये रहे, तो दूसरे दिन रविवार को नाथन लियोन ने जलवा बिखेरा. छह में चार विकेट झटके और पुजारा, नायर, अश्विन व रहाणे को पवेलियन लौटाया.
* नायर फिर फेल , पांच रन पर लौटे
भारत केवल पांच विशेषज्ञ बल्लेबाजों के साथ उतरा था और ऐसे में करुण नायर (पांच) पर काफी जिम्मेदारी थी, लेकिन इंगलैंड के खिलाफ तिहरा शतक जड़ने वाला कर्नाटक का यह बल्लेबाज लियोन की तेजी से टर्न लेती गेंद को नहीं समझ पाया, जो उनके दस्ताने और पैड से लगकर विकेटकीपर मैथ्यू वेड के दस्तानों में समा गयी. इससे पहले दूसरे सत्र में राहुल ने भी अपना विकेट इनाम में दिया. जोश हेजलवुड ने अच्छी लाइन से गेंदबाजी की. विजय ने उन पर कवर ड्राइव लगाकर चौका भी जड़ा.
धर्मशाला. भारतीय सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने पुल शॉट को खराब करार करते हुए कहा कि जोश हेजलवुड और पैट कमिंस का सुबह का स्पैल उनके टेस्ट कैरियर का सबसे ‘कठिन' स्पैल था. तेज गेंदबाजों ने काफी कठिन गेंदबाजी की. ऐसी गेंदबाजी का अब तक कैरियर में सामना नहीं किया है. वे गेंद बिलकुल सही लाइन एवं लेंथ में डालते हैं और काफी तेजी से गेंद को स्विंग करते हैं. उन्होंने कहा कि मेरा पुल शॉट बहुत खराब था.
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.