Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Sun ,26 Mar 2017 10:03:29 pm |
समाचार नाऊ ब्यूरो - राजद सुप्रीमों लालू यादव ने कहा कि देष में कुछ साम्प्रदायिक ताकत देश को कमजोर करने में लगी है और इसके लिए जमकर लडना होगा और इस लडाई के लिए सबको एक जुट रहना होगा। बिहार में राजनीतिक हालात बहुत बेहतर है लेकिन उसके बिगाडने का काम कुछ लोगों द्वारा किया जा रहा है लेकिन इस साजिश को हम लोग नाकाम कर देंगे। लालू यादव ने कहा कि महागठबंधन की सरकार में किसी तरह का कोई विभेद नहीं है और सरकार पूरी तरह से मजबूत है। छोटी मोटी चीजों को छोडकर चला जाता है सरकार जनहित के लिए है और इसके लिए कुछ न कुछ सबाके सहन करना ही पडता है। ये बाते लालू यादव ने राजद के नेताओं की बैठक में 10 सकुर्लर रोड में कही।
लालू यादव ने कहा कि यूपी में जो सरकार बनी है उसका मुखिया नरेन्द्र मोदी का चेला है और वही करेगा जो मादी कहेंगे। लालू यादव ने कहा कि हमारी मजबूती ही देष की राजनीति को गलत राह पर जाने से रोकेगी। बैठक में लालू यादव ने कहा कि सरकार की जो भी योजना चल रही है उसका फयादा लोगों को मिले इसे भी प्राथमिकता देकर काम करना है। लालू ने कहा कि कार्याकर्ताओं के बीच हमेषा समन्वय बना रहना चाहिए और जिला स्तर से लेकर राज्य स्तर तक पार्टी को मजबूत करना है। सरकार गरीबों के लिए जो योजना चला रही है उसका फयादा उन्हें मिले इसपर भी काम करते रहना है।
बैठक में राजद के सभी नेता पूर्व मुख्यमंत्री राबडी देवी उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव स्वास्थ मंत्री तेज प्रताप यादव के अलावा अन्या नेता मौजूद थे ।
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.