Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Sun ,26 Mar 2017 10:03:31 pm |
समाचार नाऊ ब्यूरो - बिहार में शराब बंदी से बिहार की पूरी फिजा ही बदल गयी है गांव गांव से जो रिपोर्ट आ रही है उससे साफ है कि शराब बंदी का सकारात्मक प्रभाव समाज पर पडा है। सरकार के आंकडे की बात करे तो बिहार में अपराध में जबरदस्त गिरावट आई है। शराब बंदी को लेकर छत्तीसगढ के परसतराई में मुख्यमंत्री नीतीष कुमार ने कहा कि सामज में सदभाव का माहौल बने इसके लिए शराब बंदी हो तो यह इसका सबसे बडा उददेष्य माना जाएगा।
बिहार मेंशराब बंदी किसी निहित राजनीतिक फायदे के लिए नहीं बल्कि सामज के नए आयाम के लिए किया गया है। नीतीष कुमार ने कहा कि इसे लेकर आलोचना भी खूब हुई लेकिन उसका कोई खास असर नहीं हुआ. समाज में बदलाव आया है और अब सभी लोग इसे स्वीकार कर रहे है। मुख्यमंत्री नीतीष कुमार एक दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ के रायपुर जिले में महिला संगठनों द्वारा अयोजित कार्यक्रम में शि रकत करने वहां गए हुए थे। ऐसा पहली बार रहा है कि जब भाजपा के किसी मुख्यमंत्री ने नीतीष कुंमार का स्वागत किया है छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री रमन ंिसह ने कहा कि यह एक बडा काम है और हम नीतीश कुमार के काम और मुहीम का स्वागत करते है।
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.