Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Sun ,26 Mar 2017 09:03:56 pm |
समाचार नाऊ ब्यूरो - यूपी चुनाव परिणाम में अल्पसंख्यको की भागिदार के साथ साथ चुनाव परिणाम से उत्साहित झारखण्ड प्रदेश बीजेपी कमिटी अपनी अल्पसंख्यक मोर्च के विस्तार में बढ़ चढ़ का जुट गई है जिसके मद्देनज़र झारखण्ड बीजेपी अल्पशनाख़्यक विंग की पहली कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई जिसमे बतौर मुख्य अस्तिथि के रूप में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शिरकत की और मोर्चा को पार्टी विस्तार सहित राज्य में अल्पसंख्यको के विकास के लिए कई दिशा निर्देश दिए। ...
झारखण्ड में इन दिनों बीजेपी अपनी अल्पसंख्यक विंग के विस्तार को लेकर काफी सजग नज़र आरही है जिसके तहत मोर्चा द्वारा पहली कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई , बैठक में राज्य भर से आये मोर्चा के पदाधिकारियो की हिम्मते अफजाई के लिए सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास भी कार्यसमिति की बैठक में शामिल हुए और मोर्चा के विस्तार के साथ साथ राज्य के अल्पसंख्यको के विकास के लिए कई पहलुओ पर चर्चा किया मुख्य मंत्री रघुवरदास ने मोर्चा के अधिकारियो को टास्क देते हुए कहा की सभी पदाधिकारी राज्य भर में घूम कर सरकार को लोगो तक खास कर अल्पसंखयको तक पार्टी की सोच , विचार धार बताये और केंद्र सरकार राज्य सरकार की कार्य योजनाओ से अवगत करते हुए उन्हें उन योजनाओ की लाभ लेने के लिए रास्ता बताये ...
बैठक में शामिल मुख्य मंत्री रघुवर दास ने कांग्रेस के साथ साथ राज्य की सभी क्षेत्रीय पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा की राज्य बल्कि पुरे भारत वर्ष में बीजेपी को छोड़ कर सभी पार्टिया अल्पसंख्यको को सिर्फ और सिर्फ वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करती चली आरही कभी धर्म के नाम पर तो कभी जाती , भाषा के नाम पर। ...
अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यसमिति में शामिल मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने झारखण्ड के अल्पसंख्यको की सोच जाहिर करते हुए कहा की आज राज्य में अल्पसंख्यको का रूझान बीजेपी पार्टी की तरफ काफी देखने को मिल रहा है यही वजह है की आये दिन पार्टी में अल्पसंख्यको के शामिल होने का दौर जारी
यूपी चुनाव परिणाम के बाद जिस तरह झारखण्ड प्रदेश बीजेपी कमिटी ने अल्पसंख्यको की तरफ रुझान दिखाना शुरू किया है कहना गलत नहीं होगा यह एक बेहतर लोकतंत्र की पहचान है।
All rights reserved © 2013-2025 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.