Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Sat ,25 Mar 2017 06:03:26 pm |
समाचार नाऊ ब्यूरो - जिले को पूरी तरह से डिजिटल को लेकर कोडरमा जिला प्रशासन ने कमर कस ली है । जिले को कैशलेस और पेपरलेस बनाने को लेकर आज से सभी प्रखंड मुख्यालयों मेंडिजिटल सप्ताह मनाया जा रहा है । मौके पर समाहरणालय परिसरसे एक जाकरूकता रथ भी रवाना किया गया ।
यह रथ सभी प्रखंडोंमें जाकर ग्रामीणों को कैशलेस लेन देन सहित कई ऐप्स कीजानकारियाँ देगा । रथ को रवाना करने के बाद डीसी संजीव कुमार बेसरा ने कहा कि यह रथ गाँव-गाँव में जाकर लोगों को बैंक एकाउंटखोलने,कैशलेस ट्रांजक्शन से लेकर आधार सिडिंग सहित तमामजानकारियों के प्रति जागरूक करेगी । ताकि कोडरमा को पूरी तरहडिजिटल बनाया जा सके
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.