Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Wed ,22 Mar 2017 10:03:47 pm |
दुमका : अपने संताल परगाना दौरे के दूसरे दिन राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने दुमका जिले के काठीकुण्ड स्थित कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का दौरा किया और वहां आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया. अपने संबोधन में राज्यपाल ने कहा कि सीमित संसाधन में यहां के बच्चे अच्छा कर रहे हैं. दुमका जिले का महिला साक्षरता दर 64 प्रतिशत है जो अपने आप में गर्व की बात है लेकिन इसे और भी बढ़ाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि आज के युग में गुणवत्तायुक्त शिक्षा की जरूरत है.
छात्राओं से बात करते हुए राज्यपाल ने कहा कि दुनिया में कोई भी ऐसा काम नहीं है जो आप नहीं कर सकते. मल्टीटैलेंटेड बने और सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ें उन्होंने कहा कि बेटा और बेटी में भेद भाव आज भी है लेकिन शिक्षा और जागरूकता से इस भेद भाव को खत्म किया जा सकता है.
राज्यपाल ने कहा कि यहां के बच्चे राष्ट्रीय खेलों में भी बेहतर प्रदर्शन कर चुके हैं. जीवन में कई सारी चुनौतियां आयेंगी लड़कियों को डटकर उसका मुकाबला करना चाहिए. उन्होंने कहा, 'मुझे विश्वास है कि आप हर क्षेत्र में विजयी होंगे. अपने दायित्व को समझें तथा साथ में परिवार राज्य और देश के दायित्वों को महसूस करने का प्रयास करें.' उन्होंने कहा कि देश को आपकी जरूरत है, देश आपका इंतजार कर रहा है.
राज्यपाल ने कहा, 'माता पिता अगर आपको जन्म देते है तो शिक्षक ही हैं जो आपको ज्ञान और गुण देने का काम करते हैं. उन्होंने कहा कि सूर्य सा अनुशासित एवं चंद्रमा सा शीतल बनें. जीवन में बहुत सारी परेशानियां आयेंगी. एक बात हमेशा याद रखें कि बड़े पहाड़ के मिलने से भी नदी बहना बन्द नहीं करती. हर चमकीली चीज सोना नहीं होती, गलत और सही को समझें.
उन्होंने कहा कि झारखण्ड की हर बच्चियां परी हैं, आप बहुत ही कीमती हो. अपने लक्ष्य को समझे एवं लक्ष्य प्राप्ति तक लगातार प्रयास करते रहे. अपने चरित्र से अपने देश, राज्य, परिवार और अपने विद्यालय का नाम रौशन करें. उन्होंने कहा कि साधारण रहते हुए सबसे अलग बनें.
इसके बाद राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने आईटीडीए अस्पताल काठीकुण्ड का निरीक्षण किया एवं सारी व्यवस्थाओं का जायजा लिया राज्यपाल ने अस्पताल के सभी वार्ड का निरीक्षण कर डाक्टरों को अपने कर्तव्य को ईमानदारी से निभाने को कहा.
अस्पताल के मरीजों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अपने आप को स्वस्थ रखने का प्रयास करें. बुरी आदत को छोड़ें एवं अच्छी आदतों को अपनायें. उन्होंने कहा कि अपना और अपने परिवार का ख्याल रखें. शराब न पीयें और न पीने दें. साथ ही उन्होंने अस्पताल में नेत्र जांच सह मोतियाबिंद शल्य चिकित्सा शिविर का भी उद्घाटन किया.
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.