Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Wed ,22 Mar 2017 09:03:52 pm |
धनबाद कोयलांचल में एक बार फिर गैंगवार की शुरुआत हो चुकी है । सार्वजनिक स्थलों पर सरेशाम गोलियों की गड़गड़ाहट ने अमन चैन पसंदीदा लोगो की नींद उडा दी है । राजनैतिक प्लेटफार्म के सहारे कोयले की काली कमाई पर वर्चस्व जमाने के क्रम में कोयलांचल की धरती खून से लाल होती रही है । धनबाद के पूर्व डिप्टी मेंयर, युवा कोंग्रेसी नेता और मजदुर नेता नीरज सिंह और उसके तीन समर्थको की मंगलवार की शाम पेशेवर शूटरों ने हत्या कर डाली । धनबाद के व्यस्तम, भीड़ वाले इलाके स्टाइल गेट में पेशेवर शूटरों ने कमसेकम 60 से 70 राउंड गोलिया चला कोयलांचल को थर्रा दिया ।
धनबाद का इतिहास गवाह है, यहाँ गैंगवार में सार्वजनिक स्थलों पर ही दिनदहाड़े विरोधियो की हत्याए होती रही है । शूटर अत्याधुनिक हथियारों का ही इस्तेमाल करते रहे है । मजदुर राजनीति के सहारे कोयलांचल पर अपना दबदबा जमाए रखने के उद्देश्य से ही यहाँ गैंगवार होता रहा है । धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह की हत्या को भी गैंगवार के एक कड़ी के रूप देखा जा रहा है । यहाँ बता दे की 80 के दसक से कोयलांचल में जारी गैंगवार में मजदुर नेता बी.पी.सिंह, विनोद सिंह, शकल देव सिंह, संजय सिंह, राजू यादव, गुरदास चटर्जी, प्रमोद सिंह, राजीव रंजन सिंह, गजेंद्र सिंह और सुरेश सिंह की हत्या हो चुकी है । हत्या की इस कड़ी में अब पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह का भी नाम जुड़ चूका है । इससे अलग धनबाद कोयलांचल में एक और अलग गैंगवार का गवाह वासेपुर भी बनता रहा है । धनबाद का गैंगवार बॉलीवुड को भी अपनी ओर आकर्षित करता रहा है । अभिनेता शत्रुघन सिन्हा धनबाद कोयलांचल के पृष्टभूमि पर फिल्म ष्कालकाष् बना चुके है, तो वही निर्माता-निर्देशक अनुराग कश्यप अबतक दो पार्ट में गैंग्स ऑफ वासेपुर की फिल्म बना चुके है ।
पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह और उनके तीन समर्थको की हत्या को अभी गैंगवार के रूप में देखा जा रहा है । यहाँ बता दे कि पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह और झरिया से भाजपा के विधायक संजीव सिंह के बीच वर्षो से अदावत चल रही थी । नीरज सिंह और संजीव सिंह सगे चचेरे भाई भी है । संजीव सिंह के पिता और झरिया के दबंग विधायक रहे स्वर्गीय सूर्यदेव सिंह ने जनता मजदुर संघ नामक मजदुर संगठन बनाया था । अभी नीरज और संजीव दोनों ही जनता मजदुर संघ पर अपना दावा ठोके हुवे है । पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा ने झरिया से संजीव सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया था, तो नीरज सिंह झरिया से ही कोंग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़कर संजीव सिंह को चुनौती दे रहे थे । यही नहीं नीरज और संजीव समर्थको के बीच कोल्यारी क्षेत्रो में पचासो बार हिंसक झड़प हो चूका है । अभी हाल में ही सरायढेला थाना क्षेत्र में नीरज सिंह के आवास के समीप बिग बाजार के सामने 29 जनवरी को विधायक संजीव सिंह के एक खास आदमी रंजय सिंह की सरेशाम हत्या कर दी गयी थी । इसी रोड पर मंगलवार को नीरज सिंह की हत्या होने से इसे बदले की कार्यवाई के रूप में भी देखा जा रहा है ।
मंगलवार की संध्या सरायढेल के स्टिलगेट चैराहे पर बने स्पीड ब्रेकर जैसे ही पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह की गाडी धीरे हुई वहा पहले से घात लगाए चार शूटरों ने निराज के फॉर्च्यूनर गाडी पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी । शूटरों ने पहले ड्राइवर को गोली मार दी, फिर नीरज सिंह को गोलियों से भून डाला । पिछली सिट पर बैठे नीरज के निजी सचिव अशोक यादव और प्राइवेट बॉडीगार्ड मुन्ना तिवारी को भी शूटरों ने गोली मार कर हत्या कर डाली । शूटर कारबाइन और पिस्टल से गोलिया बरस रहे थे ।
झारखण्ड के पूर्व मंत्री और मृतक नीरज सिंह के चाचा बच्चा सिंह का आरोप है कि परिवार से जुड़े लोग ही इस हत्या में शामिल है । जो की सत्ता में काबिज भी है । पूर्व मंत्री ने धनबाद पुलिस की भूमिका संदिग्ध होने कही । पूर्व मंत्री ने कहा कि बाहर से शूटर मंगा के हत्या की गयी है । उन्होंने इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है ।
कोंग्रेस के वरीय नेता एवम पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक ने इस हत्या काण्ड को राजनीतिक हत्या करार दिया है । पूर्व मंत्री ने सीआईडी जाँच पर भरोसा नहीं होने के साथ ही सीबीआई जाँच की मांग की है । धनबाद कोयला क्षेत्र के क्प्ळ ने नीरज हत्या काण्ड को धनबाद पुलिस पुलिस के लिए चैलेंज बताया है । क्प्ळ ने हर पहलु की जांच कर हत्या काण्ड का खुलासा करने की बात कही
-पूर्व डिप्टी मेयर नीरज की हत्या को लेकर प्रथम दृष्टया उनके चचेरे भाई और भाजपा विधायक संजीव सिंह पर आरोप लग रहा है । साथ ही नीरज हत्या काण्ड की सुई धनबाद के बाघमारा विधानसभा क्षेत्र की राजनितिक गतिविधि की ओर भी घूम रहा है । कोंग्रेस नेता नीरज सिंह का इन दिनों बाघमारा क्षेत्र में शक्रियता बढ़ चुकी थी और उस क्षेत्र के एक दबंग नेता को यह नागवार गुजर रहा था । दो भाइयो की आपसी रंजिस का कही तीसरा गैंग तो फायदा नहीं उठा रहा, यह जाँच का विषय है ही कोयलांचल में इस बात की जोरदार चर्चा भी हो रही है । फिलहाल यह जांच का विषय है ।
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.