Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Mon ,20 Mar 2017 05:03:40 pm |
समाचार नाऊ ब्यूरो : भवनाथपुर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की वार्डेन स्नेहलता सिंह ने तालिबानी अंदाज में विद्यालय की कक्षा छह और कक्षा आठ की दो दर्जन बच्चियों को रविवार की रात लोहे के रॉड से बेरहमी से पीटा. उनकी पिटाई से कई बच्चियां गंभीर रूप से घायल हो गयीं. वार्डेन द्वारा पिटाई से गंभीर रूप से घायल बच्चियों ने भय से रात में न तो खाना खाया और ना ही सुबह में नास्ता किया. मामले की खुल्लासा उस वक्त हुआ जब कस्तूरबा विद्यालय में कक्षा छह में अध्ययनरत चौबे मझिगांवा निवासी पुष्पा कुमारी की मां विद्यावती देवी सोमवार की सुबह अपनी बच्ची से मिलने विद्यालय पहुंची. वार्डेन द्वारा अपनी बेटी की बुरी तरह पिटाई से नाराज पुष्पा कुमारी की मां की शिकायत पर मामले की जांच करने पहुंचे भवनाथपुर बीइइओ कौशल किशोर चौबे एवं बीडीओ विशाल कुमार ने वार्डेन की मार से गंभीर रूप से घायल बच्चियों को देख कर चिकित्सक को बुलाकर इलाज कराया.
विद्यालय की कक्षा छह की छात्रा दुर्गा कुमारी, ललिता कुमारी, गीता कुमारी, प्रीति कुमारी, वीणा कुमारी, मीना, सावित्री, सुशीला, ममता, पूजा कुमारी तथा कक्षा आठ की रंभा कुमारी ने अधिकारियों के समक्ष फूट-फूट कर रोते हुए अपने जख्म दिखाये. उन्होंने कहा कि रविवार की रात लगभग नौ बजे हम सभी अपने रूम में बैठकर पढ़ाई कर रहे थे, तभी वार्डेन रूम में आ धमकीं तथा शोर-गुल करने का आरोप लगाते हुए लोहे की रॉड से हम सभी को अंधाधुंध मारना-पीटना शुरू कर दिया.
बच्चियों ने रोते हुए कहा कि हमलोग अपने घर-परिवार से दूर रह कर यहां पढ़ाई करते हैं, वहीं विद्यालय की वार्डेन इस तरह की झूठा आरोप लगाकर रॉड से पिटाई कर रही हैं. छात्राओं ने कहा कि वार्डेन ने उन्हें कहा कि तुम सब नाली की कीड़ा हो. वार्डेन की पिटाई से वीणा कुमारी को कंधे में गंभीर चोट पहुंची है. वहीं दुर्गा कुमारी, गीता कुमारी, रंभा प्रीति का हाथ बुरी तरह से छील गया तथा हाथ में सूजन हो गया है. वार्डेन की इस करतूत पर बीइइओ ने उन्हें जम कर लताड़ा तथा अपनी आदत से बाज आने की नसीहत दी. इस संबंध में पूछे जाने पर वार्डेन स्नेहलता सिंह ने कहा कि शोरगुल करने पर ही मैंने छात्राओं की पिटाई की है.
बीडीओ विशाल कुमार ने कहा कि आवासीय विद्यालय के बच्चियों के साथ वार्डेन द्वारा इस तरह बेरहमी से मारपीट किया जाना उनकी कुंठित मानसिकता को दर्शाता है. वार्डेन के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों को पत्र लिखने की बात उन्होंने कही है.
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.