top banner

Breaking News

गंगा नदी खतरे के निशान के ऊपर, पटना में बाढ़ का खतरा बिहार में बाढ़- 4 किमी नांव की डोली बना अपनी दुल्हन लेने पहुंचा लड़का चिराग को छोड़कर गए लोगों का नहीं है कोई जनाधार- कांग्रेस सुशांत मामले को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव का बयान, राजगीर मेंं बनने वाली फिल्म सिटी का नाम हो सुश बिहार में बाढ़ से 22 जिलों की हालत बदहाल, 82 लाख लोग हुए हैं प्रभावित सुशांत सिंह मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश, सीबीआई करेगी मामले की जांच नीतीश कुमार ने दिया शिक्षकों को तोहफा, पूरे बिहार में कहीं भी ले सकते हैं तबादला नीतीश सरकार ने नियोजित शिक्षकों की नई सेवा शर्त लागू कर खेला 'मास्टर स्ट्रॉक' MenstrualHygieneDay पर जागरूकता के लिए उठाए जा रहे कदम, पर कम नहीं आलोचनाओं का जोर जद (यू0)- दलित-महादलित प्रकोष्ठ की राज्य कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक गया में युवती से बलात्कार के बाद हत्या नियोजित शिक्षकों ने कहा जल्द उनकी मांगें पूरी नहीं तो आंदोलन आंगनवाड़ी सेविका-सहायिका का हड़ताल काफी दुखद- कृष्ण नंदन वर्मा मोतिहारी- २०१९ की चुनाव तैयारी में जुटा जिला प्रशासन रामगढ़- पतरातू डैम परिसर में अवैध पार्किंग टिकट के नाम पे वसूली


गिरिडीह  बगोदर थाना क्षेत्र के झरिपुल के पास  रसोई गैस टैंकर में लगी आग

By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Fri ,17 Mar 2017 06:03:14 pm |


गिरिडीह  बगोदर थाना क्षेत्र के  हेसला  जीटी रोड के झरिपुल के पास  रसोई गैस टेंकर से अचानक आग लग जाने आसपास के लोगों में भयावह स्थिति उत्प्नन हो गयी वही अनुमंडल  प्रशासन की ततपरता के कारण एन एच 2 में वाहन परिचालन को दोनों तरफ से  बंद करवा दिया गया और घटना क्षेत्र के इलाको को पूरी तरह खाली करवा दिया गया ताकि गैस टैंकर यदि फट भी जाय तो किसी प्रकार से जानमाल की हानि नही हो पाये। 

 बताते चले की बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड झरीपुल के पास शुक्रवार को 11:30 बजे दिन में एक एलपीजी टैंकलोरी में आग लग जाने से पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई, टैंकर के ड्राइवर खलासी के अलावे आस पास के होटल और मकान से लोग भागने लगे। पूरा टैंकर धु धु कर जलने लगा। घटना से इलाके के लोग दहशत में आ गए और घटना स्थल से लगभग 500 मीटर की दुरी में लोगों का हुजूम जमा हो गया। घटना की सुचना मिलते ही सरिया बगोदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दीपक कुमार शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचे और सुरक्षा की दृष्टिकोण से दोनों और से इन एच 2 जीटी रोड को बंद करवाया। साथ ही फायर बिग्रेड के गिरिडीह स्थित कार्यालय में सुचना दी, ज़िला मुख्यालय से घटना स्थल की दुरी लगभग 65 किलोमीटर होने के कारण फायर बिग्रेड की गाड़ी आने में विलम्ब हो रहा था और टैंकर में लगी आग बढ़ती जा रही थी, स्थति की भयावहता देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने स्वयं इलाके के पेट्रोल पम्प से अग्नि शमन मंगवा कर खुद ही जलते हुए टैंकर के पास जाकर आग बुझाने का प्रयास करने लगे,  हालाँकि इन प्रयासों का कोई फायदा नहीं हो पाया फिर भी डीएसपी एवं बगोदर थाना प्रभारी ने आग बुझाने का भरसक प्रयास किया। टैंकर के फट जाने की आशंका से जहाँ लोग काफी दूर दूर से आग में दहकता टैंकर देख रहे थे वहीँ डीएसपी के प्रयास की काफी तारीफ करते नज़र आये। लगभग एक घंटे  के बाद फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

बता दें कि एलपीजी टैंकर संख्या एचआर55एफ-7522 बगोदर के झरि पुल स्थित एक वेल्डिंग की दुकान पर गाड़ी में वेल्डींग करवाया जा रहा था। वेल्डिंग के क्रम में ही इंजन में आग लग गयी। आग लगते ही सब इधर-उधर भागने लगे तथा घटना की सूचना बगोदर पुलिस को दी।  गनीमत रहा कि टैंकर में आग लगने के बाद सभी टायर तो ब्लास्ट कर गए पर टैंकर ब्लास्ट होने से बच गया। यदि  आग से टैंकर फट जाता तो भारी नुकसान की संभावना थी कारण कि घटनास्थल से मात्र एक किलोमीटर दुर दो-दो पेट्रोलपंप के अलावे बगल में घाघरा इंटर साईंस कॉलेज भी था। घटना के बाबत एसडीपीओ दीपक कुमार शर्मा ने कहा कि घटना के दौरान स्थानीय लोगों ने धैर्य एवं सहयोग दिखाया जो प्रशंसनीय है। एक सवाल के जवाब में श्री शर्मा ने कहा की दमकल की व्यवस्था जल्द ही इलाके में करने का प्रयास किया जाएगा। ज़िला से दमकल के आ जाने से आग पर काबू पाया गया।

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दीपक कुमार शर्मा ने जावाजदिली दिखाते हुवे खुद आग्नेय शामक यन्त्र से टेंकर में लगी आग को नियंत्रित करने में प्रयाशरत रहे वही गिरिडीह प्रशासन द्वारा भी समय रहते दमकल यान भेजा गया जिससे समय पर ही आग पर काबू पा लिया गया। इस घटना में किसी प्रकार की जानमाल की हानि नही हुवी है



Related News


रामगढ़- पतरातू डैम परिसर में अवैध पार्किंग टिकट के

सरकार का यह लक्ष्य पहले पुनर्स्थापन फिर विस्थापन- रघुवर

बेटी के जन्म पर उसकी मां के खाता में

भाजपा कार्यसमिति की बैठक - चुनावी एजेंडे से लेकर संगठन

पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआइ) पर प्रतिबंध के लिए

डॉ प्रदीप कुमार का फ्लैट ईडी ने किया जब्त

सबसे बड़ा घोटाला राफेल डील : गुलाम नबी

सात जिलों में नक्सलियों के खिलाफ होगी सख्ती

कांग्रेस सरकार का इतिहास भ्रष्टाचार के उदाहरणों से भरा पड़ा

यूपीए सरकार ने बर्बाद कर दी शिक्षा व्यवस्था :रघुवर दास

एक करोड़ लाभुकों को वोट में तब्दील करने में

झारखंड राज्य को-ऑपरेटिव बैंक के 119.42 करोड़ रुपये डूब

Follow Us :

All rights reserved © 2013-2025 samacharnow.com