Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Thu ,16 Mar 2017 06:03:01 pm |
समाचार नाऊ ब्यूरो - डुमरी बीडीओ मनोज कुमार ने डुमरी के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रो का भ्रमण करते हुवे पारसनाथ पहाड़ के तलहटी में बसा बंदखारो गॉव पहुचे जहाँ आदिवासी समाज के महिला एवम् पुरुषो से मिलकर वहाँ की समस्याएं को जान कर त्वरित निदान हेतु 18 मार्च को ससरखो में लगने वाली गरीब बिकास मेला में आने को कहा ।लोगो ने पेयजल की व्यवस्था करने हेतु बीडीओ से कहा ।बीडीओ ने तत्काल पंचायत मुखिया को निर्देश दिया की जितने भी जलस्रोत है जहाँ से इन ग्रामीणों की पेयजल समस्या का निदान हो ग्राम सभा कर तुरन्त नया निर्माण एवम् कुवे वा डाडिओ का मरम्ती करवाने का निर्देश दिया। इतना ही नही उन्होंने पारसनाथ पहाड़ से निकलने वाली पुत्रीगढ़ नाला में बाँध बनाकर पी एचडी बिभाग द्वारा घर घर पेयजल की आपूर्ति हेतु उच्च अधिकारिओ के सामने बात रखने की बात कही।
वही उन्होंने गरीब कल्याण मेला के माध्यम से बिधवा पेंसन, बृद्ध पेंसन, प्रधानमंत्री आवास योजना एवम् स्वास्थ्य लाभ जाँच , बाँध निर्माण हेतु सामुदायिक पट्टा तथा बिकास से जुड़े अन्य कार्यो का लाभ लेने हेतु 18 मार्च को डुमरी के उत्तराखंड स्थित ससारखो गॉव में आयोजित गरीब कल्याण मेला में पहुचने का निर्देश दिया
All rights reserved © 2013-2025 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.