Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Wed ,15 Mar 2017 04:03:38 pm |
समाचार नाऊ ब्यूरो - अनुशंधान प्रशिक्षण विश्विद्यालय का वार्षिकोत्सव डीआईजी ऑफिस में मनाया गया। जिसमे एडीजी सीआईडी अजय कुमार सिंह ,आईजी सीआईडी संपत मीणा समेत वरीय पुलिस अधिकारियों ने वैज्ञानिक तरीके से किसी भी वारदात के उद्भेदन पर चर्चा की। इस विश्वविद्यालय की स्थापना पिछले वर्ष 2016 में हुई थी और स्थापना के बाद से अब तक अलग अलग रैंक के एक हजार पुलिस अधिकारियों को विषेश ट्रेनिंग दी जा चुकी है जिसके तहत किसी भी आपराधिक वारदात के अनुशंधान में इसका इस्तेमाल किया जा रहा है और इसका फायदा भी मिल रहा है। साथ ही नए कानून की जानकारी भी लगातार फिल्ड ऑफिसर को दी जा रही है।
जिससे अनुशंधान के दौरान पुलिस ऑफिसर्स को परेशानी नहीं हो रही है। इन दिनों लगातार देखा भी जा रहा है एफएसएल को घटना स्थल पर जाँच के लिए भेज जा रहा है जो किसी भी वारदात के उद्भेदन में अहम् भूमिका निभा रहा है। इस लिए एफएसएल को और मजबूत करने की तैयारी चल रही है
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.