Breaking News

गंगा नदी खतरे के निशान के ऊपर, पटना में बाढ़ का खतरा बिहार में बाढ़- 4 किमी नांव की डोली बना अपनी दुल्हन लेने पहुंचा लड़का चिराग को छोड़कर गए लोगों का नहीं है कोई जनाधार- कांग्रेस सुशांत मामले को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव का बयान, राजगीर मेंं बनने वाली फिल्म सिटी का नाम हो सुश बिहार में बाढ़ से 22 जिलों की हालत बदहाल, 82 लाख लोग हुए हैं प्रभावित सुशांत सिंह मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश, सीबीआई करेगी मामले की जांच नीतीश कुमार ने दिया शिक्षकों को तोहफा, पूरे बिहार में कहीं भी ले सकते हैं तबादला नीतीश सरकार ने नियोजित शिक्षकों की नई सेवा शर्त लागू कर खेला 'मास्टर स्ट्रॉक' MenstrualHygieneDay पर जागरूकता के लिए उठाए जा रहे कदम, पर कम नहीं आलोचनाओं का जोर जद (यू0)- दलित-महादलित प्रकोष्ठ की राज्य कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक गया में युवती से बलात्कार के बाद हत्या नियोजित शिक्षकों ने कहा जल्द उनकी मांगें पूरी नहीं तो आंदोलन आंगनवाड़ी सेविका-सहायिका का हड़ताल काफी दुखद- कृष्ण नंदन वर्मा मोतिहारी- २०१९ की चुनाव तैयारी में जुटा जिला प्रशासन रामगढ़- पतरातू डैम परिसर में अवैध पार्किंग टिकट के नाम पे वसूली


मुख्यमंत्री जनसंवाद: अाश्रित को मौत के तीन साल बाद भी नहीं मिला मुआवजा

By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Wed ,15 Mar 2017 04:03:36 pm |


समाचार नाऊ ब्यूरो / रांची : हजारीबाग जिले के डाड़ी अंचल कार्यालय में अनुसेवक पद पर कार्यरत लवन कुमार पांडेय की सड़क हादसे में मौत के तीन साल बाद भी उनके आश्रित को मुआवजे का भुगतान नहीं किया गया है. मुख्यमंत्री के सचिव सुनील कुमार बर्णवाल ने इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए जिला नजारत उपसमाहर्ता और अंचलाधिकारी को शो-कॉज करने का आदेश दिया. 

उन्होंने 13 अगस्त 2013  से अभी तक (तीन साल) के डाड़ी अंचल के सभी अंचलाधिकारियों को चिह्नित करते हुए एक सप्ताह के अंदर विस्तृत जांच रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि एक सप्ताह में मुआवजे का भुगतान नहीं किये जाने पर जिला नोडल पदाधिकारी पर कार्रवाई की जायेगी. श्री बर्णवाल मंगलवार को सूचना भवन सभागार में मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र में दर्ज शिकायतों की साप्ताहिक समीक्षा कर रहे थे.

प्रभारी जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को करें शो-कॉज : पलामू जिले के हरिहरगंज के आंगनबाड़ी केंद्र (खड़गपुर) की सेविका शांति देवी द्वारा केंद्र का संचालन नियमित नहीं किया जाता है. जांच में आरोप सही पाये जाने के बाद प्रभारी जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को सेविका को चयन मुक्त करते हुए देय पोषाहार की राशि की रिकवरी करने की अनुशंसा की गयी थी. इसके बावजूद उन्होंने सेविका के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. मुख्यमंत्री के सचिव ने प्रभारी जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को शो-कॉज करने का आदेश दिया.

अंचलाधिकारी को करें शो-कॉज :गिरिडीह के सरिया स्थित खेसवारी की चंचला देवी (उम्र-55 वर्ष) को छह माह बाद भी विधवा पेंशन नहीं दिया गया है. इससे नाराज श्री बर्णवाल ने जिला नोडल पदाधिकारी को अंचलाधिकारी को शो-कॉज करते हुए एक सप्ताह में पेंशन की राशि का भुगतान सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि एक सप्ताह में पेंशन की राशि खाते में नहीं आयी, तो जिला नोडल पदाधिकारी को शो-कॉज किया जायेगा.  
 

जिला नोडल पदाधिकारी करें स्वयं स्थल जांच : साहिबगंज के बरहेट स्थित फुलभंगा में 25 केवीए का ट्रांसफारमर लगाये जाने के मामले में श्री बर्णवाल ने जिला नोडल पदाधिकारी को स्वयं स्थल जांच करने का निर्देश दिया. उन्होंने जांच में गलत रिपोर्ट पाये जाने पर कार्यपालक अभियंता पर कार्रवाई करने को कहा.
 

तीन जिलों के नोडल पदाधिकारी को प्रदर्शन सुधारने का निर्देश : साप्ताहिक समीक्षा के दौरान देवघर, धनबाद और पाकुड़ जिले के नोडल पदाधिकारी को शिकायतों के समाधान के मद्देनजर बेहतर प्रदर्शन करने को कहा गया. इसके लिए उन्हें एक सप्ताह का वक्त दिया गया है. 

181 पर बीएसएनएल से आसानी से हो रहा है संपर्क : मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र में टॉल फ्री नंबर-181 पर मोबाइल नेटवर्कों से संपर्क करने में परेशानी हो रही है. जनता की परेशानियों को देखते हुए बीएसएनएल के अलावा अन्य मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटरों के साथ बैठक शीघ्र आयोजित की जायेगी. फिलहाल बीएसएनएल मोबाइल नेटवर्क के माध्यम से आसानी से टॉल फ्री नंबर-181 पर संपर्क किया जा सकता है.



Related News


बिहार में बाढ़- 4 किमी नांव की डोली बना अपनी

खरीफ विपणन सीजन 2020-21 के दौरान न्यूनतम समर्थन मूल्य

अपसी विभेद में उलझ गया है महागठबंधन

हाजीपुर से लोकसभा चुनाव नहीं लडूंगा - रामविलास

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड मामले में झूठ बोल रही है रक्षा

भाजपा- 2019 का चुनावी शंखनाद कई कमिटी में प्रमुख नियुक्त

2022 तक सभी के लिए आवास देना हमारा संकल्प है

100 दिनों में भी छह लाख से अधिक लोग प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री ने अंतरराष्‍ट्रीय चावल अनुसंधान संस्‍थान का परिसर राष्‍ट्र को

बाल यौन अपराध संरक्षण (पोक्‍सो) अधिनियम, 2012 में संशोधन की

राजस्थान विधान सभा चुनाव- हे किसान तेरी खुशी- वादो की

वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे में बिचौलिये मिशेल को भारत लाया गया

Follow Us :

All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com