Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Wed ,15 Mar 2017 04:03:36 pm |
समाचार नाऊ ब्यूरो / रांची : हजारीबाग जिले के डाड़ी अंचल कार्यालय में अनुसेवक पद पर कार्यरत लवन कुमार पांडेय की सड़क हादसे में मौत के तीन साल बाद भी उनके आश्रित को मुआवजे का भुगतान नहीं किया गया है. मुख्यमंत्री के सचिव सुनील कुमार बर्णवाल ने इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए जिला नजारत उपसमाहर्ता और अंचलाधिकारी को शो-कॉज करने का आदेश दिया.
उन्होंने 13 अगस्त 2013 से अभी तक (तीन साल) के डाड़ी अंचल के सभी अंचलाधिकारियों को चिह्नित करते हुए एक सप्ताह के अंदर विस्तृत जांच रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि एक सप्ताह में मुआवजे का भुगतान नहीं किये जाने पर जिला नोडल पदाधिकारी पर कार्रवाई की जायेगी. श्री बर्णवाल मंगलवार को सूचना भवन सभागार में मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र में दर्ज शिकायतों की साप्ताहिक समीक्षा कर रहे थे.
प्रभारी जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को करें शो-कॉज : पलामू जिले के हरिहरगंज के आंगनबाड़ी केंद्र (खड़गपुर) की सेविका शांति देवी द्वारा केंद्र का संचालन नियमित नहीं किया जाता है. जांच में आरोप सही पाये जाने के बाद प्रभारी जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को सेविका को चयन मुक्त करते हुए देय पोषाहार की राशि की रिकवरी करने की अनुशंसा की गयी थी. इसके बावजूद उन्होंने सेविका के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. मुख्यमंत्री के सचिव ने प्रभारी जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को शो-कॉज करने का आदेश दिया.
अंचलाधिकारी को करें शो-कॉज :गिरिडीह के सरिया स्थित खेसवारी की चंचला देवी (उम्र-55 वर्ष) को छह माह बाद भी विधवा पेंशन नहीं दिया गया है. इससे नाराज श्री बर्णवाल ने जिला नोडल पदाधिकारी को अंचलाधिकारी को शो-कॉज करते हुए एक सप्ताह में पेंशन की राशि का भुगतान सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि एक सप्ताह में पेंशन की राशि खाते में नहीं आयी, तो जिला नोडल पदाधिकारी को शो-कॉज किया जायेगा.
जिला नोडल पदाधिकारी करें स्वयं स्थल जांच : साहिबगंज के बरहेट स्थित फुलभंगा में 25 केवीए का ट्रांसफारमर लगाये जाने के मामले में श्री बर्णवाल ने जिला नोडल पदाधिकारी को स्वयं स्थल जांच करने का निर्देश दिया. उन्होंने जांच में गलत रिपोर्ट पाये जाने पर कार्यपालक अभियंता पर कार्रवाई करने को कहा.
तीन जिलों के नोडल पदाधिकारी को प्रदर्शन सुधारने का निर्देश : साप्ताहिक समीक्षा के दौरान देवघर, धनबाद और पाकुड़ जिले के नोडल पदाधिकारी को शिकायतों के समाधान के मद्देनजर बेहतर प्रदर्शन करने को कहा गया. इसके लिए उन्हें एक सप्ताह का वक्त दिया गया है.
181 पर बीएसएनएल से आसानी से हो रहा है संपर्क : मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र में टॉल फ्री नंबर-181 पर मोबाइल नेटवर्कों से संपर्क करने में परेशानी हो रही है. जनता की परेशानियों को देखते हुए बीएसएनएल के अलावा अन्य मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटरों के साथ बैठक शीघ्र आयोजित की जायेगी. फिलहाल बीएसएनएल मोबाइल नेटवर्क के माध्यम से आसानी से टॉल फ्री नंबर-181 पर संपर्क किया जा सकता है.
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.