Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Tue ,07 Mar 2017 06:03:00 pm |
समाचार नाऊ ब्यूरो उत्तर प्रदेशः यूपी विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार का शोर आखिरकार थम गया है। आखिरी चरण में 8 मार्च यानी कल 40 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। पिछला डेढ़ महीना यूपी में प्रचार के शोर, रैलियों, बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप के दौर में बीत गया। तमाम दलों ने अपने दिग्गज नेताओं को प्रचार के लिए मैदान में उतारा। अगर महज रैलियों की संख्या के आधार पर देखा जाए तो मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पीएम मोदी समेत दूसरे सभी नेताओं से खासे आगे रहे।
सपा पारिवारिक कलह में विजेता बनने के बाद अखिलेश यादव ने सबसे बड़ा फैसला कांग्रेस के साथ गठबंधन का लिया। उन्होंने 403 में से 105 सीटें कांग्रेस को दीं है। अखिलेश यादव ने अब तक यूपी में सबसे ज्यादा 235 रैलियां की है। बीजेपी की ओर से तमाम नेताओं के बीच पीएम मोदी ने भी प्रचार में पूरा जोर लगाया, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने 23 मेगा रैलियां ही की। आखिरी चरण के चुनाव से पहले पीएम मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में जमकर प्रचार किया। जहां 3 दिन तक पीएम मोदी का मेगा शो चला। जहां रैलियां-रोड शो और जनसभाओं के जरिए पीएम मोदी ने पूर्वांचल की तमाम सीटों के समीकरण को साधने की कोशिश की। वहीं कुल मिलाकर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रैलियों की संख्या के मामले में पीएम मोदी के साथ-साथ सब पर भारी पड़े है।
यूपी विधानसभा चुनाव में बीएसपी अकेले उतरी। मायावती ने खुद प्रचार का जिम्मा संभाला और राज्यभर में 58 रैलियां की।
सपा के साथ गठजोड़ कर उतरी कांग्रेस की तरफ से प्रचार का जिम्मा कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने संभाला। राहुल गांधी ने वाराणसी समेत तमाम क्षेत्रों में जमकर प्रचार किया। राहुल ने 50 रैलियां कीं और इस मामले में अखिलेश और मायावती के बाद तीसरे नंबर पर रहे।
बीजेपी के खिलाफ एक साथ चुनाव में उतरे सपा और कांग्रेस की ओर से अखिलेश और राहुल ने प्रचार का जिम्मा संभाला। उन्होंने साझे अभियान को यूपी के लड़कों के नाम से प्रचारित किया। दोनों युवा नेताओं की जोड़ी कई जगहों पर साझी रैलियों, रोड शो और प्रेस कॉन्फ्रेंस में उतरी और मोदी पर जमकर प्रहार किए। आगरा, लखनऊ, इलाहाबाद और वाराणसी में 4 साझा रोड शो भी किए। जिसमें से वाराणसी के रोड शो में डिंप्पल यादव भी मैदान में उतरी।
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.