top banner

Breaking News

गंगा नदी खतरे के निशान के ऊपर, पटना में बाढ़ का खतरा बिहार में बाढ़- 4 किमी नांव की डोली बना अपनी दुल्हन लेने पहुंचा लड़का चिराग को छोड़कर गए लोगों का नहीं है कोई जनाधार- कांग्रेस सुशांत मामले को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव का बयान, राजगीर मेंं बनने वाली फिल्म सिटी का नाम हो सुश बिहार में बाढ़ से 22 जिलों की हालत बदहाल, 82 लाख लोग हुए हैं प्रभावित सुशांत सिंह मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश, सीबीआई करेगी मामले की जांच नीतीश कुमार ने दिया शिक्षकों को तोहफा, पूरे बिहार में कहीं भी ले सकते हैं तबादला नीतीश सरकार ने नियोजित शिक्षकों की नई सेवा शर्त लागू कर खेला 'मास्टर स्ट्रॉक' MenstrualHygieneDay पर जागरूकता के लिए उठाए जा रहे कदम, पर कम नहीं आलोचनाओं का जोर जद (यू0)- दलित-महादलित प्रकोष्ठ की राज्य कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक गया में युवती से बलात्कार के बाद हत्या नियोजित शिक्षकों ने कहा जल्द उनकी मांगें पूरी नहीं तो आंदोलन आंगनवाड़ी सेविका-सहायिका का हड़ताल काफी दुखद- कृष्ण नंदन वर्मा मोतिहारी- २०१९ की चुनाव तैयारी में जुटा जिला प्रशासन रामगढ़- पतरातू डैम परिसर में अवैध पार्किंग टिकट के नाम पे वसूली


चिदंबरम के बेटे ने कांग्रेस को बताया फैमिली प्रॉपर्टी

By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Tue ,07 Mar 2017 06:03:46 pm |


समाचार नाऊ ब्यूरो - चेन्नई: कांग्रेस में इन दिनों भले ही पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी काफी सक्रिय हो गए हों लेकिन फिर भी पार्टी के अंदर बेचैनी आज दिख रही है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी खराब सेहत के चलते इन दिनों पार्टी से दूरी बनाए हुए हैं और पांचों राज्यों में चुनावों का सारा कार्यभार राहुल गांधी के कंधों पर था। वहीं कई बड़े नेता राहुल के काम से खुश नहीं हैं, ऐसी खबरें पिछले दिनों मीडिया में दिखने को मिली थीं। अब पार्टी के दिग्गज नेता पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम ने गत दिवस को संकेत दिया कि देश में नई पार्टी के लिए काफी गुंजाइश है।

कार्ति का कहना था कि मौजूदा सियासी पार्टियों में से ज्यादातर पर परिवारों का वर्चस्व हो गया है और उनके दरवाजे नई पीढ़ी के नेताओं के लिए बंद हैं। कार्ति का इशारा कांग्रेस की ओर माना जा रहा है। चेन्नई में द्रविड़ शासन की 50वीं सालगिरह के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए कार्ति ने यह सारी बातें कहीं। कार्यक्रम का आयोजन जेनेरेशन-67 (जी-67) नाम के संगठन ने किया था। कार्ति चिदंबरम इस संगठन के संस्थापक हैं।

नौजवान को मौका नहीं
कार्ति ने कहा कि 'कांग्रेस समेत ज्यादातर पार्टियां कुछ परिवारों की निजी संपति बन चुकी हैं और इनमें अब सुधार नहीं हो सकता। राजनीति में आने वाले नए लोग इन पार्टियों में फिट नहीं हो सकते क्योंकि उन्हें दूसरे नेताओं की चाटुकारिता करनी होगी।' उन्होंने पूछा कि क्या किसी पार्टी ने गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई या आईआईटी के होनहार छात्रों को चुनाव लड़ने का न्योता दिया है?

नई पार्टी बनाने के दिए संकेत
कार्ति ने इस मौके पर साफ किया कि जी-67 सियासी पार्टी में तब्दील नहीं होगा। हालांकि साथ ही ये भी जोड़ा कि भविष्य के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। उनके मुताबिक, 'अगर डोनाल्ड ट्रंप इतने कम वक्त में अमेरिका के राष्ट्रपति बन सकते हैं तो तमिलनाडु में भी कुछ भी मुमकिन है। क्या किसी ने सोचा था कि जयललिता यूं चल बसेंगी और पन्नीरसेल्वम को पार्टी से निकाल दिया जाएगा? या फिर शशिकला जैसी ताकतवर महिला सलाखों के पीछे होंगी? इसलिए कुछ भी हो सकता है और हम कयास नहीं लगा सकते कि जी-67 का क्या होगा।' कार्ति के इस बयान के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद वे अपनी अलग पार्टी बनाने की तैयारी कर रहे हैं



Related News


देश में कोरोना की दूसरी लहर, 80 प्रतिशत संक्रमितों में

होली में केमिकल वाले रंगों से परहेज जरूरी, कलर छुड़ाने

MenstrualHygieneDay पर जागरूकता के लिए उठाए जा रहे कदम, पर

राष्ट्र निर्माण में राष्ट्रीय कैडेट कोर के कैडेटों की

अच्छे स्वास्थ्य के लिए सबसे आवश्यक है पौष्टिक भोजन- PM

भारत ने जैव विविधता सम्‍मेलन (सीबीडी) को छठी राष्‍ट्रीय रिपोर्ट

अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन किया

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 2019 सीजन के लिए खोपरा के न्‍यूनतम

दिल्ली को वायु एवं जल प्रदूषण से मुक्त करने के

आंध्र प्रदेश के वाईएसआर कडप्पा जिले में इस्पात संयंत्र की

केन्द्र ने प्याज किसानों के लिए निर्यात प्रोत्साहन को दोगुना

भाजपा एक बार फिर मंदिर मंत्र के भरोसे फतेह की

Follow Us :

All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com