Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Tue ,07 Mar 2017 02:03:10 pm |
समाचार नाऊ ब्यूरो - अगर आप किसी ATM में पैसे निकालने जा रहे हैं और वहां कुछ दिक्कत हो जाए और पैसे न निकले, इसी बीच कोई दोस्त बनकर आपकी मदद करने को आगे आये तो सावधान हो जाइए। ऐसा न हो की उस अनजान सख्श से मदद लेने के चक्कर में आप ठगी का अगला शिकार न बन जाएँ। क्योंकि दिल्ली पुलिस ने ऐसे ही एक गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो अलग-अलग जगह ATM में जाकर वहां मीठी बात करके लोगों से दोस्ती बढ़ाकर और फिर गफलतबाजी करके ATM कार्ड बदलकर चीटिंग से ATM कार्ड से पैसे निकाल लेते थे. संगम विहार पुलिस ने ऐसे दो चीटर को गिरफ्तार किया है.
दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में ये हैं वे दो चीटर जो इस तरह की वारदात को अंजाम दे रहे थे. पुलिस ने इस 2 शातिर बदमाशों कुलदीप और अंकित को गिरफ्तार किया है. इन लोगों के पास से पुलिस ने लगभग 2 दर्जन अलग-अलग बैंकों के ATM कार्ड, 5 मोबाईल और आधार दर्जन सिम कार्ड बरामद किया है. इन्होने संगम विहार थाना इलाके में हाल के दिनों में इस तरह की वारदात को अंजाम दिया था. जिसकी छानबीन पुलिस ने की तो इन दोनों को पकड़ा। गिरफ्तारी के बाद पुलिस को कई मामलों के खुलासा होने की उम्मीद है.
ये वे लोग जो पिछले दिनों इसी गिरोह के चक्कर में पड़कर हजारों रूपये की चपत लगवा चुके थे. इन्ही के साथ हुई चीटिंग की कंप्लेन के बाद संगम विहार थाने की पुलिस ने छानबीन शुरू की और दोनों चीटर तक पहुंचे। एक सक्श से इन्होंने 53 हजार के आसपास और दूसरे के 23 हजार के आसपास चीटिंग की थी.
पुलिस को इन दोनों चीटरों की गिरफ्तारी से जहाँ दिल्ली और एनसीआर के कई मामलों का पता चला है वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने राहत की साँस भी ली है. क्योंकि इन दोनों को बताया के वे दिल्ली और एनसीआर में 50 से भी ज्यादा वारदात को अंजाम दे चुके हैं
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.