Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Mon ,06 Mar 2017 08:03:26 pm |
समाचार नाऊ ब्यूरो- छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में आज सुबह पुलिस और नक्सलियों के मध्य हुयी मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गये, जबकि दो जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार मिरतूर थाने से पुलिस का संयुक्त बल सड़क निर्माण में लगे श्रमिकों की सुरक्षा के लिए रवाना हुआ था. ग्राम चेरली के निकट जंगल में घात लगाए नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलीबारी की. लगभग एक घंटे की मुठभेड़ बाद अंतत: नक्सली घने जंगल और पहाड़ी की आड़ लेकर भाग गए. नक्सली गोलीबारी में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की दसवीं बटालियन का आरक्षक हेमंत कुमार एवं सहायक आरक्षक दुब्बा राम मौके पर ही शहीद हो गये, जबकि दो अन्य सहायक आरक्षक मोड़ाराम कड़ती और सहदेव राजवाड़े घायल हो गए हैं.
घायलों को बीजापुर में प्राथमिक उपचार के बाद मेकाज लाया गया है. बस्तर बीजापुर पुलिस अधीक्षक केएल ध्रुव ने बताया कि हमलावर नक्सलियों की तलाश में पुलिस पार्टियां रवाना कर दी गयी हैं साथ ही इलाके में गश्त सर्चिंग तेज कर दी गयी है. उन्होंने बताया कि पुलिस की तगड़ी जवाबी कार्रवाई की वजह से नक्सली जवानों के हथियार नहीं लूट पाए
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.