Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Mon ,06 Mar 2017 07:03:00 pm |
समाचार नाऊ ब्यूरो - महाराष्ट्र के ठाणे नगर निगम के चुनाव में शिवसेना की मीनाक्षी शिंदे मेयर चुनी गई हैं। शिवसेना ने कुल 131 सीटों में से 64 सीटें जीती हैं। वहीं, बीजेपी को 21, एनसीपी को 31, कांग्रेस को 3 और अन्य को 4 सीटें मिली थीं। गौरतलब है कि महाराष्ट्र के दस महानगरपालिकाओं में ठाणे को छोड़कर उल्हासनगर, पुणे, नासिक, नागपुर, पिंपरी-चिंचवड़, अमरावती, अकोला और सोलापुर में बीजेपी का कमल खिला है।
ठाणे नगर निगम में शिवसेना की मीनाक्षी को मिली कमान
वहीं मुंबई के बीएमसी चुनाव में शिवसेना का ही मेयर होगा, क्योंकि बीजेपी ने मेयर पद के चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि बीजेपी मेयर और डिप्टी मेयर के पद के लिए होने वाले चुनाव से पीछे हट रही है।
फडणवीस ने कहा कि मुंबई की जनता ने शिवसेना को सबसे ज्यादा सीटें जिताई हैं। इसलिए जनता की भावनाओं का सम्मान करते हुए बीजेपी मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए होने वाले चुनाव में शिवसेना का साथ देगी। शिवसेना ने मेयर पद के लिए विश्वनाथ महादेश्वर और डिप्टी मेयर पद के लिए हरेश्वर वर्लीकर को बतौर उम्मीदवार उतारा है
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.