Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Fri ,03 Mar 2017 07:03:42 pm |
नई दिल्ली : केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने पीएम नरेंद्र मोदी के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर दिए गए रेनकोट वाले बयान का बचाव किया है। मोदी ने बुधवार को राज्यसभा में विपक्ष पर हमला बोलते हुए पूर्व पीएम पर टिप्पणी की थी। कांग्रेस नेताओं की ओर से इस पर तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। स्मृति ने एक के बाद एक ट्वीट कर कांग्रेस पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने लगातार देश के सम्मान के साथ खिलवाड़ किया है, वे आज लोकतंत्र के रक्षक के भेस में पीएम पर हमला कर रहे हैं।
स्मृति ने कहा कि प्रधानमंत्री के लिए सदन की कार्यवाही के दौरान हिटलर, मुसोलिनी, गद्दाफी और कुत्ता जैसे शब्दों का प्रयोग करना कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाता है। भारत के एक नागरिक के तौर पर सदन में कांग्रेस द्वारा बहस के स्तर को इतना ज्यादा गिराया जाता देख तकलीफ होती है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांध ने पीएम के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्विटर पर लिखा, कि प्रधानमंत्री ने किसी और तुलना में कहीं ज्यादा खुद ही पद की गरिमा की गिराई है, आज के घटनाक्रम दुखद, स्पष्ट रूप से शर्मनाक हैं।
स्मृति ने राहुल के ट्वीट के जवाब में लिखा कि ये सब एक ऐसा व्यक्ति कह रहा है जिसने अपनी इमेज चमकाने के लिए एक अध्यादेश को फाड़कर अपनी ही पार्टी के पीएम का अपमान किया था। कई यूजर्स ने भी स्मृति के इस तर्क से सहमति जताई और उनका समर्थन किया।
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.