Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Wed ,01 Mar 2017 06:03:05 pm |
समाचार नाऊ ब्यूरो - भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने पटना के गोविंदपुर के दलित-गरीबों की सुरक्षा, पुनर्वास, मुआवजा और बासगीत जमीन के पर्चे के सवाल पर भाकपा-माले और खेग्रामस द्वारा आयोजित प्रदर्शन पर भाजपाईयों द्वारा अचानक किए गए हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि अब राजधानी में सरकार की नाक के ठीक भाजपाई उत्पात मचा रहे हैं और सरकार तमाशा देख रही है. सामाजिक न्याय की तथाकथित सरकार में सामंती-अपराधियों का मनोबल आज आसमान छू रहा है.
उन्होंने कहा कि भाजपा के गुंडों ने प्रदर्शन में शामिल महिलाओं के साथ छेड़खानी की, उनकी साड़ी खींच ली और मुस्लिम समुदाय से आने वाले कामरेडों को ‘आतंकवादी’ कहकर प्रताड़ित करने की कोशिश की. दलित-गरीबों-महिलाओं और अल्पसंख्यकों केे प्रति भाजपा की नफरत अब खुलकर सामने आ रही है. नीतीश सरकार को इन भाजपाई गुंडों पर कड़ी कार्रवाई करनी होगी. यह घटना आज गर्दनीबाग स्थित धरना स्थल पर भाजपाइयों द्वारा दिए जा रहे धरने को विधानसभा में प्रतिपक्ष सह भाजपा नेता प्रेम कुमार व अन्य नेताओं द्वारा संबोधित कर चले जाने के तुरत बाद घटी.
इसके पूर्व आज गोविंदपुर के दलित-गरीबों ने अपने सवालों पर विधानसभा के समक्ष प्रदर्शन की शुरूआत चितकोहरा गोलंबर से की. जिसका नेतृत्व पार्टी के पटना नगर सचिव अभ्युदय, खेग्रामस के राज्य सचिव गोपाल रविदास, इनौस के राज्य सचिव नवीन कुमार, माले नेता मुर्तजा अली, गुरूदेव दास, इनौस नेता साधुशरण दास, आइसा नेता आकाश कश्यप आदि नेताओं ने किया.
भाजपाइयों द्वारा प्रदर्शन पर हमले का जबरदस्त प्रतिरोध करते हुए प्रदर्शन आगे बढ़ चला और फिर उसी स्थान पर प्रतिरोध सभा का आयोजन किया गया.
इन सवालों पर भाकपा-माले व खेग्रामस के संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने विधानसभा संयुक्त सचिव से मुलाकात कर अपना ज्ञापन सौंपा.
All rights reserved © 2013-2025 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.